बारिश से खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं भीगा, तेज आंधी से टूटे पेड़, बिजली गुल

जागरण टीम भिवानी शुक्रवार को मौसम में परिवर्तन देखा गया। दोपहर बाद हुई बारिश ने तापमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:34 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:34 AM (IST)
बारिश से खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं भीगा, तेज आंधी से टूटे पेड़, बिजली गुल
बारिश से खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं भीगा, तेज आंधी से टूटे पेड़, बिजली गुल

जागरण टीम, भिवानी : शुक्रवार को मौसम में परिवर्तन देखा गया। दोपहर बाद हुई बारिश ने तापमान को कम कर दिया लेकिन मंडियों में खुले में पड़ी गेहूं भीग गई। इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गेहूं की बोरियों का उठान नहीं होने के कारण बारिश में यह गेहूं भीगा। बारिश से पहली चली तेज आंधी के कारण पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गए। तोशाम और भिवानी शहर में बिजली गुल हो गई। उसे ठीक करने के लिए बिजली कर्मचारी लगे हुए थे।

हालांकि मौसम में परिवर्तन का पहले ही विज्ञानियों ने अंदेशा जता दिया था। उससे पहले मंडियों में पहुंच रही गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए न तो मंडी प्रशासन की तरफ से ठोस इंतजाम किए गए न ही किसी और की तरफ से। किसानों की मेहनत को खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया। दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ आंधी शुरू हुई और उसके बाद बारिश शुरू हो गई। भिवानी शहर के अलावा ढिगावा, बवानी खेड़ा, लोहारू, तोशाम, जुई, बहल आदि जगह पर बारिश से गेहूं भीग गया। किसान की मेहनत खुले आसमान के नीचे पड़ी रही और किसी ने उसको बचाने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं किया। गेहूं भगीने का मुख्य कारण समय पर उठान होना भी नहीं था। किसान से खरीदी गई गेहूं को बोरियों में डाला गया लेकिन वह भी मंडी में ही पड़ी थी। बहल में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

संवाद सहयोगी, बहल : क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हुई। मंडी में फसल खरीद केंद्र पर फसलों की आवक बाधित पड़ गई। आंधी को लेकर बिजली आपूर्ति को एहतियातन बाधित रखा गया और सड़कों पर पेड़ गिर जाने से आवागमन पर भी प्रभावित रहा। इससे बिजली भी गुल हो गई। ढिगावा मंडी में फोटो : 16बीडब्लयूएन 32 जेपीजी

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : मौसम में बदलाव के कारण ढिगावा क्षेत्र में डेढ़ घंटे तक बूंदाबांदी हुई। किसान और व्यापारियों की धड़कन तेज कर दी है। तेज आंधी तूफान में ढिगावा मंडी क्षेत्र मे करीब दो दर्जन बिजली पोल टूटकर जमीन पर गिरने से बिजली बाधित रही। आंधी में टूटे दर्जनों पेड़ों से कुछ जगह आवागमन बाधित रहा। बिजली निगम के एसडीओ नारायण प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के कारण करीब दो दर्जन बिजली पोल टूटकर जमीन पर गिर गए हैं। कर्मचारी उनको ठीक करने में लगे है। बवानी खेड़ा में बारिश में भीगा गेहूं फोटो : 16बीडब्ल्यूएन 36 जेपीजी संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा: क्षेत्र में आंधी के साथ हलकी बूंदाबांदी हुई। कस्बे की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों क्विटल गेहूं भी नम हो गया। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदर अत्री ने बताया कि दुकानों के आगे खुले आसमान के नीचे काफी संख्या में गेहूं की ढेरी लगी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी