मौसम : सुबह बूंदाबांदी, दोपहर को जमकर बरसे बादल

जागरण संवाददाता चरखी दादरी पिछले दस दिनों के विराम के बाद बुधवार को जिले में दोपहर बा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:35 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:35 AM (IST)
मौसम : सुबह बूंदाबांदी, दोपहर को जमकर बरसे बादल
मौसम : सुबह बूंदाबांदी, दोपहर को जमकर बरसे बादल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पिछले दस दिनों के विराम के बाद बुधवार को जिले में दोपहर बाद तक हुई तेज बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह से हो रही बूंदाबांदी दोपहर 12.30 बजे के बाद तेज मूसलाधार बारिश में बदल गई। करीब एक घंटे तक हुई वर्षा के चलते दादरी शहर के विभिन्न बाजारों, मुख्य मार्गाें, कालोनियों में जलभराव से हालात बेहद विकट बने रहे। वर्षा का पानी बड़ी संख्या में दुकानों, मकानों में घुस गया। वहीं वर्षा से आए मौसम में बदलाव से पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस, गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं दूसरी और जिले के अधिकतर गांवों में कपास की फसल पर बारिश का बेहद प्रतिकूल असर पड़ा है। इसे लेकर जिले में किसानों की चिताएं बढ़ गई है। मानसून सक्रिय होने के कारण अभी अगले दो तीन दिनों तक तेज वर्षा होने की आशंकाएं जताई गई है। इसके चलते पानी की निकासी के साथ-साथ लोगों को राहत पहुंचाने के इंतजामों में प्रशासन भी सक्रिय नजर आया। वर्षा थमने के बाद हालांकि शाम तक दादरी नगर के अधिकतर बाजारों, कालोनियों में पानी की निकासी हो गई थी लेकिन निचले इलाकों व वे क्षेत्र जहां पहले से ही सीवरेज व्यवस्था नकारा होती जा रही है वहां लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन स्थानों पर रहा जलभराव

बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे तक हुई मूसलाधार वर्षा के चलते दादरी नगर के विभिन्न भागों में जलभराव के हालात बन गए। कई बाजार, कालोनियों, मंडिया, तालाब में तबदील होती नजर आई। विशेषकर दादरी नगर के मेन बाजार, रेलवे रोड, भगवान परशुराम चौक, लाला लाजपतराय चौक, पुरानी अनाजमंडी, काठमंडी, फोरलेन के आसपास की कालोनियों, कालेज रोड, तिकोना पार्क, गीता भवन के पीछे की कालोनियों, बस स्टैंड के आसपास की कालोनियों, झज्जर घाटी, मथुरी घाटी, पुराना झज्जर रोड, तहसील रोड, रोहतक रोड, पुराना अस्पताल रोड, चरखी गेट, लोहारू रोड इत्यादि स्थानों पर जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 40 एमएम वर्षा, छह डिग्री तक गिरा तापमान

दादरी जिले में बुधवार सुबह से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी जो दोपहर तक तेज वर्षा में बदल गई। जिले में औसत 40 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। इसी दौरान वर्षा के बाद तापमान में भी छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। किसानों की बढ़ी चिताएं

पिछले दिनों मानसून सक्रिय होने के बाद हुई शुरूआती वर्षा को खरीफ की फसलों के लिए बेहतर माना जा रहा था। लेकिन अब स्थिति विपरीत दिखाई देने लगी है। दादरी जिले के कई किसानों ने बताया कि बुधवार को खेतों में पानी भरने के कारण विशेषकर कपास की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जहां कपास के छोटे पौधे थे वे पानी में डूबकर काले पड़ गए। इसी प्रकार कुछ स्थानों पर बाजरे की फसल को भी अधिक वर्षा होने के कारण नुकसान होने की आशंकाएं जताई गई है।

chat bot
आपका साथी