रक्तदान कर किसी न किसी का जीवन बचाते हैं हम : धर्मबीर

जागरण संवाददाता चरखी दादरी बाबा जमना गिरी गोसेवा समिति की ओर से गोशाला में 14वां रक्तदान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:06 PM (IST)
रक्तदान कर किसी न किसी का जीवन बचाते हैं हम : धर्मबीर
रक्तदान कर किसी न किसी का जीवन बचाते हैं हम : धर्मबीर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : बाबा जमना गिरी गोसेवा समिति की ओर से गोशाला में 14वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने पौधारोपण भी किया। रक्तदान शिविर का आयोजन कृष्णा ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। शिविर में 79 युवाओं ने रक्तदान किया। सांसद धर्मबीर ने कहा कि रक्तदान करने से दूसरों के साथ-साथ स्वयं को भी फायदा होता है। रक्तदान करने से कई बीमारियां होने का खतरा कम होता है। इसके साथ ही यह जरूरतमंद की जान बचाने में सहायक है। रक्तदान करने से हार्ट अटैक की आशंका कम होती है। रक्तदान करने से शरीर में पनप रहे विषैले पदार्थ भी बाहर निकल जाते है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हुई है। इसकी पूर्ति करने के लिए लोगों को रक्तदान करना चाहिए। युवाओं को रक्तदान करना चाहिए ताकि आपात काल में किसी की जान बचाई जा सके। शिविर के सफल आयोजन में गोशाला समिति प्रधान धर्मवीर जाखड़, सरपंच दिलबाग, बिजेंद्र पहलवान, डा. ढिल्लू, रामपाल, छोटी फौगाट, दिनेश, प्रधान विकेश, आर्यन जाखड़, मा. नवीन, सुनील महता, प्रधान राजेंद्र शर्मा, अजित फौगाट, बलवान का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी