जलजमाव से जुई व जेवली रोड पर बिगड़े हालात, व्यापारियों ने जताया रोष, नारेबाजी की

संवाद सहयोगी बाढड़ा कस्बे में वीरवार देर रात हुई बरसात से जगह जगह जलजमाव होने से जुइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:03 PM (IST)
जलजमाव से जुई व जेवली रोड पर बिगड़े हालात, व्यापारियों ने जताया रोष, नारेबाजी की
जलजमाव से जुई व जेवली रोड पर बिगड़े हालात, व्यापारियों ने जताया रोष, नारेबाजी की

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : कस्बे में वीरवार देर रात हुई बरसात से जगह जगह जलजमाव होने से जुई व जेवली रोड पर जलजमाव हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। जलभराव से परेशान व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कस्बे में वीरवार देर रात बरसात से कई जगह जलभराव हो गया। पानी निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से दुकानों के सामने पानी जमा हो गया। जिससे व्यापारियों का कामकाज ठप हो गया। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता मोतीराम जांगड़ा, महेश कुमार, ईश्वर सिंह, राकेश कबाड़ी, सुरेश, लीला, डा. एथीना, नीरज शर्मा, सुरेश कुमार इत्यादि ने बताया कि कस्बे में बरसाती पानी जमा होने से उनको मजबूरन दुकानें बंद करनी पड़ रही हैं। पानी ना निकालने से यहां हर तरफ दुर्गंध भी फैल रही है। जलभराव से सड़क मार्ग भी जगह जगह से टूट गए हैं। लोग परेशान हैं लेकिन प्रशासन पानी निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिससे क्षुब्ध कस्बे के व्यापारियों ने शुक्रवार को पानी में खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि छह माह पहले प्रशासन ने उनके दुकानों के सामने बने प्लेटफार्म तुड़वा दिए तथा विरोध करने पर बताया कि कस्बे का नवीनीकरण किया जाएगा। लेकिन अब तक नवीनीकरण के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। दुकानों में सामने गड्ढे बने हुए हैं और बरसाती पानी जमा हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि जल्द ही पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो वे बेमियादी धरना शुरू करने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी