कांवड यात्रा पर पाबंदी से नहीं होना पड़ेगा मायूस, अब डाक विभाग घरों तक पहुंचाने में लगा गंगाजल

जागरण संवाददाता चरखी दादरी कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कांवड यात्रा पर पाबंदी स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:33 AM (IST)
कांवड यात्रा पर पाबंदी से नहीं होना पड़ेगा मायूस, अब डाक विभाग घरों तक पहुंचाने में लगा गंगाजल
कांवड यात्रा पर पाबंदी से नहीं होना पड़ेगा मायूस, अब डाक विभाग घरों तक पहुंचाने में लगा गंगाजल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कांवड यात्रा पर पाबंदी से शिव भक्तों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग शिवभक्तों के लिए गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध करवा रहा है। श्रावण में डाक विभाग 30 रुपये में 250 एमएम बोतल गंगाजल उपलब्ध करा रहा है। इससे शिव भक्त श्रद्धालु आसानी से गंगाजल से भगवान महादेव का जलाभिषेक कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष भी कांवड यात्रा पर पाबंदी थी। इस वर्ष भी तीसरी लहर के कारण कांवड़ यात्रा नहीं हो सकेगी। श्रावण माह इस सप्ताह से शुरू हो चुका है। दादरी जिले के शिव भक्त पिछले कई वर्षों से हरिद्वार से गंगाजल लाकर महादेव का जलाभिषेक करते रहे हैं। इस बार कांवड़ियों के लिए आसानी से गंगोत्री का गंगाजल मिल सके इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी की है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए डाक विभाग ने श्रावण माह में श्रद्धालुओं के लिए डाकघर में ही गंगाजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। डाक विभाग ने मंगवानी शुरू की बोतलें

डाक विभाग ने गंगोत्री से बोतल में बंद कर गंगाजल मंगाना शुरू कर दिया है। श्रावण माह शुरू होने के साथ डाकघर में गंगाजल उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति 30 रुपये देकर 250 एमएल गंगाजल प्राप्त सकता है। इस सुविधा के बाद शिव भक्तों को गंगाजल लाने के लिए गंगा तट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सराहनीय पहल : विक्रम

दादरी निवासी विक्रम राज ने बताया कि कोरोना की इस भयावह स्थिति में डाक विभाग के द्वारा चलाई जा रही गंगाजल की मुहिम काफी सराहनीय पहल है। इस मुहिम से इस पुण्य श्रावण मास में गंगा जल की घर बैठे ही उपलब्धता हो रही है। पूजा-अर्चना में विशेष महत्व : रामकुमार

दादरी के घिकाड़ा रोड निवासी रामकुमार ने बताया की श्रावण माह में गंगाजल का बहुत महत्व है। इसके बिना पूजा-अर्चना अधूरी मानी जाती है। ऐसे में दादरी में ही गंगाजल मिलने से उन्हें बहुत खुशी है। डिमांड के अनुसार गंगाजल की सप्लाई : जुयाल

दादरी के मुख्य डाकघर के उप-डाकपाल राजीव जुयाल ने बताया कि दादरी क्षेत्र के लोगों में इस मुहिम की जानकारी कम है। इससे पहले महाशिवरात्रि के मौके पर विभाग ने करीब 200 यूनिट गंगाजल श्रद्धालुओं को वितरित किया था। इस श्रावन माह में गंगाजल की बोतलें निरंतर घरों तक विभाग द्वारा पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया की दादरी निवासी इस गंगाजल प्राप्त करने के लिए डाकघर आ सकते है या संबंधित डाकिए से मांग सकते हैं। अभी उनके पास गंगाजल की 200 बोतलें उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार और अधिक बोतलें मुहैया करवाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी