एक घंटे की बारिश, दस घंटे तक नहीं हो सकी निकासी

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिले में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:19 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:19 AM (IST)
एक घंटे की बारिश, दस घंटे तक नहीं हो सकी निकासी
एक घंटे की बारिश, दस घंटे तक नहीं हो सकी निकासी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई बाजारों की सैकड़ों दुकानों, दर्जनों कालोनियों के मकानों में पानी घुस गया। इसके साथ ही सरकार, प्रशासन व जनस्वास्थ्य विभाग के उन दावों पर भी सवालिया निशान लगते दिखाई दिए जिनमें मानसून की वर्षा के दौरान पानी की निकासी की लंबी चौड़ी बातें कही जा रही थी। दादरी शहर व आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 6 बजे के बाद करीब एक घंटे से अधिक हुई तेज बारिश से हालात बेहद विकट बने रहे। दादरी के सबसे मुख्य व्यावसायिक केंद्र माने जाने वाले मेन बाजार, रेलवे रोड, पुरानी सब्जी मंडी के समीप, लाला लाजपतराय चौक, काठ मंडी, भगवान परशुराम चौक इत्यादि स्थानों पर शुक्रवार शाम तक सड़क पर तीन से चार फुट तक पानी भरा रहा। दुकानों के अंदर जलभराव के चलते बड़ी संख्या में दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर सुबह ही वापिस लौट गए थे। वहीं काफी दुकानदार दिनभर अपनी दुकानों के सामान को संभालते, उन्हें उचित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास करते नजर आए।

डा. आंबेडकर चौक से रेलवे रोड तक जलभराव के चलते कई दुकानदार तो अपनी दुकान ही नहीं खोल सके। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए तो इस बार औसत से थोड़ी भी अधिक बरसात होने पर हालात पूरी तरह बेकाबू होकर सितंबर 1995 की बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। खाड़ी हुई ओवरफ्लो

गौरतलब है कि दादरी में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बरसात के कुछ समय बाद ही बाजारों से पानी की निकासी हो जाती थी। जिसके चलते दुकानदार भी अधिक चितित नहीं थे। लेकिन शुक्रवार सुबह करीब एक घंटे तक हुई बरसात के करीब 10 घंटे बाद भी पानी की निकासी न होने से दुकानदार दोबारा से परेशान होने लगे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण सदर थाने के बैक साइड स्थित खाड़ी ओवरफ्लो हो गई है। जिसके कारण शुक्रवार को हालात विकट बन गए। स्थानीय दुकानदारों की मांग है कि प्रशासन को बाजारों से जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए। कालोनियों में बैक होने लगा पानी

बता दें कि शुक्रवार सुबह हुई बरसात के बाद कई कालोनियों, गलियों में भी पानी भर गया था। लेकिन कुछ समय बाद यह पानी निकल गया था। जिससे लोगों ने भी राहत महसूस की थी। लेकिन सीवरेज लाइन जाम होने तथा खाड़ी ओवरफ्लो होने के कारण इन कालोनियों, गलियों में दोबारा से पानी भरने लगा। दर्जनों वाहन हुए बंद

दादरी के मेन बाजार, रेलवे रोड, भगवान परशुराम चौक, पुरानी सब्जी मंडी, गांधी मार्केट बैक साइड इत्यादि क्षेत्रों से हर रोज हजारों की संख्या में दुपहिया व बड़े वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन शुक्रवार को इन सभी जगहों पर दिनभर पानी भरा रहने के कारण यहां पर दर्जनों वाहन खराब हुए। वाहनों के साइलेंसर व इंजन में पानी जाने के कारण पानी के बीचोंबीच वाहन बंद हो गए। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एमसी कालोनी में घरों में घुसा पानी

शहर की पाश कालोनी मानी जाने वाली एमसी कालोनी भी जलभराव की समस्या से अछूती नहीं रही। शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद एमसी कालोनी में भी काफी मात्रा में पानी भर गया। चरमराई सीवरेज व्यवस्था के कारण हालात ऐसे हो गए कि बरसात का पानी एमसी कालोनी स्थित दर्जनों घरों में घुस गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। तीन दिन में हुई 100 एमएम वर्षा

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दादरी व आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब एक घंटे तक करीब 40 एमएम वर्षा हुई। जबकि वीरवार को दादरी जिले में करीब 20 एमएम वर्षा दर्ज की गई थी। वहीं बुधवार को भी जिले में 40 एमएम वर्षा हुई थी। पिछले तीन दिनों में दादरी जिले में औसत 100 एमएम से कुछ अधिक वर्षा हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी