सांवड़ में पेयजल संकट का होगा समाधान

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव सांवड़ में करीब 60 साल बाद पुरानी जलघर की पेयजल पाइप ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:57 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:57 AM (IST)
सांवड़ में पेयजल संकट का होगा समाधान
सांवड़ में पेयजल संकट का होगा समाधान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव सांवड़ में करीब 60 साल बाद पुरानी जलघर की पेयजल पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाने के लिए सरकार ने एक करोड़ 15 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। इस बारे में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी एवं हरियाणा सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बरसात का मौसम समाप्त होते ही पाइप लाइन बदलने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। गांव के लोगों ने तीन माह पूर्व दादरी के उपायुक्त रहे राजेश जोगपाल का आभार जताते हुए कहा है कि उन्होंने पुरानी मांग को पूरा करवा कर सराहनीय कार्य किया है। ग्रामीणों ने कहा कि नई पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद पानी की समस्या से निजात मिल पाएगी। इस मांग को लेकर वे पिछले कई सालों अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अपील कर रहे थे। अब उनकी मांग पूरी हो जाएगी और ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी