एक नवंबर से जिले में शुरू होगा मतदाता सूची पुन: निरीक्षण कार्यक्रम, सियासी दलों के प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव

जागरण संवाददाता चरखी दादरी एक नवंबर से शुरू होने वाले मतदाता सूची पुन निरीक्षण अभियान क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:25 PM (IST)
एक नवंबर से जिले में शुरू होगा मतदाता सूची पुन: निरीक्षण कार्यक्रम, सियासी दलों के प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
एक नवंबर से जिले में शुरू होगा मतदाता सूची पुन: निरीक्षण कार्यक्रम, सियासी दलों के प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : एक नवंबर से शुरू होने वाले मतदाता सूची पुन: निरीक्षण अभियान के लिए राजनैतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष या पदाधिकारी हर एक बूथ पर अपना एक बीएलए नियुक्त कर दें। एक बीएलए एक दिन में बीएलओ को दस फार्म भरकर दे सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में निर्वाचन विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि दादरी और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन एक नवंबर को कर दिया जाएगा। यह सूची हर एक बीएलओ के पास उपलब्ध होगी। इस सूची को देखने के बाद ही कोई व्यक्ति वोट बनवाने, वोट कटवाने या शुद्घि करवाने के लिए अपना फार्म भर कर दे। उन्होंने कहा कि एक नवंबर से तीस नवंबर तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों से दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। जो भी युवा एक जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पार कर लेता है, वह इस अवधि में वोट बनवाने के लिए अपना फार्म भर सकता है। जिला के सभी 471 मतदान केंद्रों पर 13 और 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर को निर्वाचन विभाग की ओर से दावे और आपत्तियां प्राप्त करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन दिनों में बीएलओ सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। दावे और आपत्तियों का 20 दिसंबर तक निपटारा

उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बताया कि 20 दिसंबर तक इन दावे और आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और पांच जनवरी, 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दादरी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 400 मतदाता हैं और बाढड़ा हलके में एक लाख 89 हजार 56 वोटर हैं। जिले में इस समय कुल तीन लाख 87 हजार 456 मतदाता हैं। लिगानुपात के अनुसार जिले में एक हजार पुरूष मतदाता की तुलना में 889 महिला वोटर हैं एवं जनसंख्या के अनुपात में जिले के एक हजार में से 672 व्यक्तियों के वोट बने हुए हैं। बाढड़ा का लिगानुपात 894 व दादरी का रेशो 884 महिला वोटर का है। लड़कियों के वोट जरूर बनवाएं : उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि पुन: निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान लड़कियों के वोट जरूर बनवाए जाएं। वोट नहीं बनने के कारण युवतियां अपने मत का प्रयोग नहीं कर पातीं। जबकि अब हर घर में पढ़ी-लिखी व समझदार लड़कियां हैं। गांव में किसी दिव्यांग युवा का वोट नहीं बना हैं तो उसका प्राथमिकता के आधार पर वोट बनवाया जाए। इन्होंने दिए सुझाव

बैठक में उपायुक्त ने स्वराज इंडिया पार्टी के एडवोकेट संजीव गोदारा, आम आदमी पार्टी के रिपी फौगाट व भाजपा के धर्मपाल सिंह को अपने सुझाव रखने और इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। संजीव गोदारा ने सुझाव दिया कि पंचायती चुनावों में सर्विस वोटर को भी वोट डालने का अधिकार होना चाहिए। बाढड़ा एसडीएम व निर्वाचन प्रणाली के मास्टर ट्रेनर शंभू राठी ने इस अभियान से जुड़ी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, नगराधीश अमित मान, जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव, चुनाव तहसीलदार राजेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण, सह श्रम आयुक्त राजीव यादव, बीडीपीओ नरेश छिकारा, जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डा. कुलवंत, नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी