ग्रामीणों ने चेताया 15 दिन में सप्लाई नहीं तो करेंगे रोड जाम

जिले के गांव कालुवास के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल युवा प्रधान आशीष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:07 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:07 AM (IST)
ग्रामीणों ने चेताया 15 दिन में सप्लाई नहीं तो करेंगे रोड जाम
ग्रामीणों ने चेताया 15 दिन में सप्लाई नहीं तो करेंगे रोड जाम

जागरण संवाददाता, भिवानी: जिले के गांव कालुवास के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल युवा प्रधान आशीष बेनीवाल के नेतृत्व में पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन होशियार ¨सह से सोमवार को उनके कार्यालय में मिला था और उनको लिखित में पानी की समस्या की शिकायत भी सौंपी थी।

मंगलवार को उसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए एक्सईएन गांव कालुवास पहुंचे। उन्होंने गांव के जलघर का औचक निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की।

ग्रामीण ओमप्रकाश बेनीवाल, राजबीर, कृष्णा ने बताया कि पिछले 5 माह से उनके यहां पानी की समस्या बनी हुई है। गांव में जमीनी पानी खारा है। जलघर में ट्यूबवेल की भी व्यवस्था है, लेकिन पानी खारा होने के कारण वह भी बेकार है। उन्होंने कहा ग्रामीण अब टैंकरों व कैंपरों के सहारे ही अपना गुजर बसर करते हैं। गांव में 6 हजार की आबादी है और प्रतिदिन 2 से 3 हजार रुपये का पानी लग जाता है। हैंडपंप भी काफी दूर हैं महिलाओं को पानी के लिए सुबह व शाम को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

एक्सईएन होशियार ¨सह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी पानी की समस्या 15 दिन में दूर हो जाएगी। जिस पर ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को कहा कि यदि उनकी पानी की समस्या का जल्द ही निदान नहीं किया गया तो वे रेलवे लाइन व फाटक और जरूरत पड़ी तो रोड जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश, राजबीर, कृष्णा, मनपति, धनपति, शांति, मुनेश, सुशीला, मूर्ति, मनोज, शेखर, कुलदीप बेगा, जोगेंद्र, सत्यवान सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी