ओवरलोडिग से परेशान ग्रामीण डीसी से मिले, जाम लगाने की दी चेतावनी

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव मकड़ानी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को किसान नेता राजू मा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:10 AM (IST)
ओवरलोडिग से परेशान ग्रामीण डीसी से मिले, जाम लगाने की दी चेतावनी
ओवरलोडिग से परेशान ग्रामीण डीसी से मिले, जाम लगाने की दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव मकड़ानी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को किसान नेता राजू मान की अगुवाई में डीसी शिवप्रसाद शर्मा से मुलाकात की। ग्रामीणों ने गांव की फिरनी से गुजरने वाले ओवरलोडिग वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। डीसी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पूरी रात गांव के अंदर से ओवरलोडिग ट्रक गुजरते हैं। जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और समय रहते इन्हें नहीं रोका तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। डीसी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। किसान नेता राजू मान ने कहा कि सरकार की सख्ती के चलते ओवरलोडिग वाहन मुख्य मार्ग पर चलने की बजाए छोटे ग्रामीण संपर्क मार्गों से निकलते हैं। ज्यादातर ओवरलोड वाहन गांव मकड़ानी, छिल्लर, दूधवा, दातौली, चिड़िया से गुजरते हैं। जिस कारण इन गांवों की सड़क और फिरनी पूरी तरह टूट चुकी हैं। गांव मकड़ानी में लाखों रुपयों से फिरनी बनाई गई थी जो इन ओवरलोडिग वाहनों के आवागमन से खस्ताहाल हो गई है। मान ने कहा कि ओवरलोडिग वाहनों पर रोक लगाना बेहद जरूरी है ताकि जानमाल की हानि न हो और सड़कें भी सही रहें। अगर इस मामले में जल्दी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो मकड़ानी के लोग रोड जाम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच महाबीर, जयपाल, भलेराम, ताराचंद, रामकृष्ण, मौजीराम, ईश्वर सिंह, रविन्द्र, रामभगत, जयबीर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी