ग्रामीणों ने अवरोधक डालकर रोके डंपर, पुलिस ने 52 चालान काटे, 33.26 लाख का किया जुर्माना

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : ओवरलोड वाहनों के चालान कटने से बचाने के लिए अब पुलिस व अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Feb 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 03 Feb 2018 11:44 PM (IST)
ग्रामीणों ने अवरोधक डालकर रोके डंपर, पुलिस ने 52 चालान काटे, 33.26 लाख का किया जुर्माना
ग्रामीणों ने अवरोधक डालकर रोके डंपर, पुलिस ने 52 चालान काटे, 33.26 लाख का किया जुर्माना

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

ओवरलोड वाहनों के चालान कटने से बचाने के लिए अब पुलिस व ओवरलोड वाहन चालकों में चोर-सिपाही जैसी स्थिति बनती जा रही है। मुख्य मार्गों पर पुलिस द्वारा नाके लगाकर चालान काटो अभियान चलाने का तोड़ निकालते हुए डंपर-ट्रक चालकों ने गांवों के ¨लक मार्गों से वाहन दौड़ाने शुरू कर दिए है। ऐसे में ¨लक मार्गों पर पड़ने वाले गांवों की सड़के भी खस्ताहाल होनी शुरू हो गई है। शनिवार को इसी समस्या से परेशान होकर दादरी जिले के गांव झींझर के ग्रामीणों ने गांव से होकर गुजरने वाले सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों को अवरोधक डालकर रूकवा दिया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने भी विशेष अभियान चलाते हुए 52 ओवरलोड वाहनों के चालान काटकर 33.26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई को जहां विशेष उपलब्धि बताया है वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने व ग्रामीणों के लगातार दबाव के बाद यह आधी-अधूरी कार्रवाई करने के आरोप लगाए है। अरावली क्षेत्र के तहत आने वाले जिला दादरी में 12 माइ¨नग जोन है। जिनमें सैकड़ों क्रशर स्थापित है। जिनमें से रोजाना 3 हजार के करीब डंपर, ट्रक, ट्राले आदि वाहन गुजरते है। ओवरलोड वाहनों के कारण प्रदेश की सड़के भी लगातार टूट रही है। जिसके चलते दादरी जिला पुलिस लगातार ओवरलोड के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है।

XXXXXXXXXX

कार्रवाई से बचने के लिए ¨लक मार्ग चुने

पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों पर नाके लगाकर चालान काटने की कार्रवाई से बचने के लिए ओवरलोड वाहन चालकों ने नाको के आसपास के ग्रामीण ¨लक मार्गो से गुजरना शुरू कर दिया है। जिसके चलते वहां की सड़के भी टूटनी शुरू हो गई है। ऐसी ही समस्या से गांव झींझर के गांव के सरपंच व अन्य मौजिज ग्रामीणों द्वारा कई बार ट्रक चालकों को इस मार्ग का प्रयोग न करने की कहने के बावजूद लगातार उनके द्वारा मनमानी करने से क्षुब्ध ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। उन्होंने सुबह-सवेरे ओवरलोड वाहनों के गांव में प्रवेश करने पर मार्ग पर अवरोधक डालकर वाहनों को रूकवा लिया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर ओवरलोड वाहनों के चालान काटे।

-----------

गुजरते है हजारों ओवरलोड डंपर

गांव झींझर के सरपंच रामअवतार पंवार, भगवान परशुराम सेवा समिति अध्यक्ष हरिप्रकाश, बलजीत फौगाट, संजय राजपूत, भोमी पंच, नरेंद्र फौगाट, अमरदीप धारीवाल, राजेश, रामपाल, बिजेंद्र पंच, अनूप जांगड़ा इत्यादि ने बताया कि गत एक माह से ओवरलोड वाहनों ने उनके गांव से गुजरना शुरू किया है। पूरे दिन यहां से हजारों की संख्या में ओवरलोड वाहन गुजरते है। गत 20 दिनों से वे लगातार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी शिकायत कर रहे है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। ग्राम पंचायत द्वारा पुर्नर्निमाण करवाई गई चार पुलियां भी फिर से जर्जरहाल हो गई है।

---------

तोड़फोड़ की बात पर पहुंची पुलिस

सरपंच रामअवतार ने बताया कि शनिवार सुबह ओवरलोड वाहन रूकवाने के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन कोई मौके पर नहीं आया। एसडीएम को इसके बारे में बताने पर उन्होंने एडीसी से बात करने के लिए कहा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को दोबारा से सूचना दी कि उत्तेजित लोगों ने ओवरलोड वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है। जिसके बाद भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा तथा वाहनों के चालान काटने शुरू किए। ग्रामीणों ने जहां 150 के करीब ओवरलोड वाहनों को रूकवाकर चालान कटवाने की बात कही है वहीं पुलिस ने शनिवार को पूरे जिले में 52 चालान काटने की।

----------

52 वाहनों के काटे चालान

पुलिस प्रवक्ता सुरेंद्र दांगी ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने ¨लक मार्ग से गुजरने वाले 52 ओवरलोड वाहनों के चालान काटे है। इनमें ट्रैफिक पुलिस ने 35, बौंद कलां थाना एसएचओ ने 16 व सिटी पुलिस थाना एसएचओ ने एक चालान किया है। इन वाहनों पर 33.26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

---------

अंडरलोड चलो, चाय भी पिलाएंगे

गांव झींझर के ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें ओवरलोड ही चलना है तो वे अपना मार्ग बदल ले। उनके गांव से अब एक भी ओवरलोड वाहन नहीं गुजरने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अपना वाहन अंडरलोड चलाए। ग्रामीण उन्हें सम्मानपूर्वक चाय भी पिलाएंगे ।

-------

शहर में लगी लंबी कतार

गांव झींझर के मार्ग पर पुलिस द्वारा चालान काटे का असर दादरी शहर में लोहारू चौक से लेकर गांव भैरवी तक सड़क के एक हिस्से में ओवरलोड वाहनों की लंबी कतार लगी रही लेकिन पुलिस ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस का अभियान समाप्त होने के बाद ही यहां से ओवरलोड वाहन आगे की तरफ बढ़े।

-------

ओवरलोड से हर कोई क्षुब्ध

ओवरलोड वाहनों के कारण गांवों की सड़के टूटने की समस्या केवल झींझर की नहीं बल्कि जिले के अधिकतर गांवों की है। इससे पूर्व कस्बा झोझू कलां के ग्रामीण भी कई दिनों तक धरने पर बैठे थे। चालकों ने वहां की फिरनी से अपना मार्ग बदल लिया था। एक सप्ताह पूर्व गांव बलकरा में ग्रामीणों द्वारा ओवरलोड का विरोध करने पर एक दर्जन के करीब ओवरलोड डंपर, ट्रक आदि वाहनों के चालकों ने दबंगई दिखाते हुए गांव के बीच रास्ते खड़े कर दिए गए थे।

chat bot
आपका साथी