उमरवास के ग्रामीणों ने की बकाया मुआवजे की मांग, एसडीएम से मिले

संवाद सहयोगी बाढड़ा गांव उमरवास व जीतपुरा के किसानों ने मंगलवार को एसडीएम व खंड कृषि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 08:05 AM (IST)
उमरवास के ग्रामीणों ने की बकाया मुआवजे की मांग, एसडीएम से मिले
उमरवास के ग्रामीणों ने की बकाया मुआवजे की मांग, एसडीएम से मिले

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : गांव उमरवास व जीतपुरा के किसानों ने मंगलवार को एसडीएम व खंड कृषि अधिकारी कार्यालय पहुंच कर रबी सीजन का बकाया मुआवजा जारी करने की मांग की। गांव उमरवास निवासी राधेश्याम शर्मा की अगुवाई में किसान राजकुमार, मंजीत सिंह, सूरजभान, होशियार सिंह, रघबीर सिंह इत्यादि ने एसडीएम शंभु राठी से मुलाकात कर उनको बताया कि उनके गांव में वर्ष 2019 में प्राकृतिक आपदा से किसानों की सरसों, गेहूं की फसलें सौ फीसद तबाह हो गई थी। जिसकी उन्होंने शिकायत भी की। लेकिन उनके गांव के किसानों को ना तो राजस्व विभाग और ना ही बीमा कंपनियों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। राजस्व विभाग अब आठ करोड़ की बकाया राशि वितरित नहीं कर रहा। प्रदेश सरकार को प्रभावित किसानों के नुकसान की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा देना चाहिए। एसडीएम शंभु राठी ने किसानों को कृषि विभाग से संपर्क कर आगामी कार्यवाही अमल में लाने का भरोसा दिया। किसानों ने एडीओ कुरड़ाराम को भी ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी