दूषित पानी निकासी, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने की मांग, रामपुरा के ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

गांव रामपुरा में पानी निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 07:00 AM (IST)
दूषित पानी निकासी, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने की मांग, रामपुरा के ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
दूषित पानी निकासी, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने की मांग, रामपुरा के ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

फोटो : 08 सीडीआर 13 जेपीजी में है। जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव रामपुरा में पानी की निकासी व सफाई व्यवस्था सुचारु नहीं होने के कारण गलियों में हालात विकट बने हुए है। जलजमाव के कारण गलियों में कीचड़ जमा हो गया है व सफाई नहीं होने के कारण कचरा बिखरा पड़ा है। जिससे लोगों का गलियों से निकलना दुभर हो गया है। लंबे समय से बनी समस्या के कारण लोगों में रोष बना हुआ है। ऐसे में समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को गांव रामपुरा के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। डीसी से मिलने दादरी लघु सचिवालय पहुंचे गांव रामपुरा निवासी पंच हरगोविद, ईश्वर सिंह, जयभगवान इत्यादि ने कहा कि उनके गांव में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण गलियों में जलजमाव हो जाता है। इसके अलावा काफी समय से सफाई नहीं करवाने के कारण गलियों में कीचड़ जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर खस्ताहाल गलियां व साथ में पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के कारण लंबे समय से समस्या बनी हुई है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों व वाहन चालकों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। वहीं कीचड़ से आने वाली दुर्गंध के कारण घरों में भी बैठना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा यहां मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वे समस्या को लेकर कई बार सरपंच को भी अवगत करवा चुके है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं करवाया गया है। उन्होंने जिला उपायुक्त से मिलकर गांव की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी