बिजली कट से परेशान मंढोली खुर्द के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी बहल बिजली कटों से परेशान होकर मंढोली खुर्द के उपभोक्ताओं और किसानों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 12:10 AM (IST)
बिजली कट से परेशान मंढोली खुर्द के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बिजली कट से परेशान मंढोली खुर्द के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बहल :

बिजली कटों से परेशान होकर मंढोली खुर्द के उपभोक्ताओं और किसानों ने पावर हाउस के प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पेश आ रही दिक्कतों के लिए विभाग के अधिकारियों को ठीक करने की मांग की।

उपभोक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब से बिजली महकमे ने एक कंपनी निर्मित सबमर्सिबल मोटर के साथ नये ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए हैं। यह दिक्कत बढ़ती ही गई है। आज स्थिति यह है कि पल-पल बिजली के कट लगाए जा रहे हैं। इससे उनके कुओं की मोटर जल रही है। ट्यूबवेल उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग व सबमर्सिबल निर्माता कंपनी की सांठगांठ के चलते विभाग बार बार बिजली के कट लगवा रहा है और बिजली के लगते झटकों से उनकी मोटर जल जाती हैं। इससे किसान को मोटा नुकसान हो रहा है। एक तो मोटर वाइंडिग के हजारों रुपये खर्च हो जाते है और दूसरा उनकी फसलें सिचाई के अभाव में बर्बाद हो जाती हैं। यही नहीं गांव में सुबह व शाम के वक्त जब रोजमर्रा के कार्यों का वक्त होता है तो बिजली मुकम्मल ही काट दी जाती है। यदि इन समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो उनका अगला कदम बिजली पावर हाउस को घेरा जाएगा और विभाग के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाएगा। प्रदर्शन में राकेश राव, विकाश सहाराण, चरण सिंह जाखड़, कुलदीप भडिय़ा, नरेश जागलान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी