खानक के ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

खानक के ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम तोशाम से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:50 PM (IST)
खानक के ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
खानक के ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

संवाद सहयोगी, तोशाम : खानक के ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम तोशाम से मुलाकात की और गांव की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। एसडीएम मनीष कुमार ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया।

खानक निवर्तमान सरपंच रमेश कुमार व भीष्म कुमार ने बताया कि खानक गांव में अनेक प्रकार की समस्याएं मौजूद हैं। खनन की वजह से प्रदूषण काफी अधिक है जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांव में खनन के लिए एचएसआइआइडीसी द्वारा कई युवाओं को रोजगार दिया गया था, लेकिन अब एक नई कंपनी आई है जो एचएसआइआइडीसी के अधीन ही है और कम्पनी ने गांव के युवाओं को रोजगार से निकाल दिया है। इससे ग्रामीण युवाओं के सामने बेरोजगारी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में चोरियों की वारदात बढ़ गई है। गांव के जल घर की चार मोटर चोरी कर ली गई है जिससे पानी की समस्या बनी हुई है। साथ ही श्मशान घाट के मेन गेट में उतार कर चोर ले गए हैं। इसके अतिरिक्त गांव में और भी काफी समस्याएं हैं जिनके प्रति प्रशासन सजग नहीं है। ग्रामीणों ने पहले भी अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन से मुलाकात की थी परंतु अभी तक उन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। अब ग्रामीण एसडीएम से मिले हैं और एसडीएम ने कहा है कि जल्द ही वे अधिकारियों की मीटिग लेकर गांव की समस्याओं का समाधान करेंगे।

chat bot
आपका साथी