ग्रामीणों ने धरना देकर मोरवाला टोल बंद करवाया, नेशनल हाईवे 334बी की मरम्मत की उठाई मांग

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी-दिल्ली नेशनल हाईवे 334बी पर गांव मोरवाला के पास बनाए ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:14 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:14 AM (IST)
ग्रामीणों ने धरना देकर मोरवाला टोल बंद करवाया, नेशनल हाईवे 334बी की मरम्मत की उठाई मांग
ग्रामीणों ने धरना देकर मोरवाला टोल बंद करवाया, नेशनल हाईवे 334बी की मरम्मत की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी-दिल्ली नेशनल हाईवे 334बी पर गांव मोरवाला के पास बनाए गए टोल को वीरवार सुबह शुरू करने की जानकारी पाकर खाप सतगामा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण व किसान मौके पर पहुंच गए। वहां पहुंचे लोगों ने सांकेतिक रूप से टोल पर ही धरना दे दिया। साथ ही टोल को फ्री करने की बात कही। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में टोल को फ्री कर दिया गया। जिसके बाद ग्रामीण वहां से वापस गए। वीरवार सुबह कुछ लोगों को सूचना मिली कि नेशनल हाइवे 334बी पर गांव मोरवाला के पास बनाए गए टोल को शुरू कर वाहनों से टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद खाप सतगामा के प्रधान ओमप्रकाश पूर्व सरपंच के नेतृत्व में इमलोटा, मोरवाला, बिगोवा, निमली, सरूपगढ़, सातौर इत्यादि गांवों से दर्जनों ग्रामीण व किसान मोरवाला टोल पर पहुंचे तथा वहां मौजूद कर्मचारियों को टोल फ्री करने की बात कही। इस दौरान मामले की जानकारी पाकर डीएसपी बली सिंह व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। डीएसपी बली सिंह ने भी खाप पदाधिकारियों, ग्रामीणों से बात की। खाप सतगामा के पदाधिकारियों व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश में टोल फ्री किए हुए हैं। ऐसे में संबंधित अथारिटी द्वारा इस टोल को शुरू किया जाना गलत है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि नेशनल हाईवे 334बी पर अभी भी कई जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं। ऐसे में पहले सड़क की मरम्मत होनी चाहिए। उसके बावजूद भी टोलकर्मी नहीं मानें तो खाप पदाधिकारियों, ग्रामीणों ने टोल पर ही सांकेतिक रूप से धरना दे दिया। जिस पर कर्मचारियों द्वारा अपने अधिकारियों से बात करने के बाद टोल को फ्री कर दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी धरना समाप्त कर दिया। ये रहे मौजूद

इस दौरान खाप सतगामा के प्रधान ओमप्रकाश पूर्व सरपंच, प्रवीन पूर्व चेयरमैन, राजेश मोरवाला, सुरेश इमलोटा, लीलू इमलोटा, बलबीर इमलोटा, ईश्वर सरूपगढ़, ओमप्रकाश सातौर, अशोक मोरवाला, निवर्तमान सरपंच जयकिशन, महावीर कन्हेटी, कंवर इमलोटा, लीलू इमलोटा, विजय इमलोटा, रामकुमार इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी