नाबालिग युवती के शव मिलने के मामले में कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

दादरी जिले के गांव आदमपुर डाढ़ी में सितंबर माह में तालाब में मिले नाबालिग युवती के शव मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर बुधवार को गांव के बस अड्डे पर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:03 PM (IST)
नाबालिग युवती के शव मिलने के मामले में कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
नाबालिग युवती के शव मिलने के मामले में कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के गांव आदमपुर डाढ़ी में सितंबर माह में तालाब में मिले नाबालिग युवती के शव मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर बुधवार को गांव के बस अड्डे पर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमेटी सदस्यों ने रोष जताते हुए कहा कि नाबालिग युवती की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। वहीं युवती के दादा के सुसाइड नोट पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बैठक में बताया गया कि 22 नवंबर को कमेटी सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी। जिसमें उन्हें जल्द कार्रवाई करने व मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से करवाने का आश्वासन दिया गया था। साथ ही एफएसएल मेडिकल रिपोर्ट भी जल्द मंगवाने की बात कही थी। करीब एक सप्ताह बाद कमेटी द्वारा सीआइए इंचार्ज से भी मुलाकात की गई थी। उन्होंने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि अभी तक मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान कमेटी द्वारा रोष व्यक्त भी किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि आगामी 12 दिसंबर तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो उसी दिन कमेटी की दोबारा से बैठक की जाएगी। उस बैठक में सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद सख्त निर्णय लेने से गुरेज नहीं किया जाएगा। बैठक में पूर्व सरपंच रामोतार, पूर्व सरपंच छाजूराम, धूप सिंह, सूरजभान पटवारी, राजबीर, विकास, सचिन, अंकित, जयप्रकाश, बलबीर, ऋषिपाल, जितेंद्र, मंजीत, धर्मबीर, नरेंद्र, सुरेश, धर्मचंद, मेहर सिंह, राकेश पंडित, पप्पू, प्रकाश, रविद्र इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी