सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

गांव हिडोल के बस स्टाप पर 200 मीटर टूटा रोड ग्रामीणों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:33 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:33 AM (IST)
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव हिडोल के बस स्टाप पर 200 मीटर टूटा रोड ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हुआ है। संबंधित विभाग ने टूटे रोड के साथ पानी निकासी का नाला तो बना दिया लेकिन रोड की मरम्मत करना भूल गया। दिनभर उड़ती धूल से ग्रामीण परेशान हैं। इसी के चलते ग्रामीणों ने वीरवार को लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर तीन दिन में टूटे रोड का निर्माण नहीं किया गया तो सोमवार को मुख्य मार्ग पर जाम लगाया जाएगा। ग्रामीण बलजीत, जनक यादव, सत्यनारायण, बसंत कुमार, कमलेश, रामबीर, जीता यादव, मोनू इत्यादि ने बताया कि गांव के बस स्टाप के समीप करीब 200 मीटर का रोड पूरी तरह से टूटा हुआ है। डंपर व ट्रक चालकों ने अपनी सुविधा के लिए टूटे रोड के गड्ढों में मिट्टी भर दी। दिनभर हजारों वाहन रोड से गुजरते हैं। जिसके कारण पूरा दिन हालात विकट बने रहते हैं। रोड के दोनों तरफ सैकड़ों मकान हैं। धूल मकानों में जमा होती रहती है। लोगों का अपने मकानों में रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीने पहले विभाग ने रोड के साथ नाले का निर्माण किया था। उस समय खुदाई की मिट्टी रोड पर डाल दी गई। लेकिन रोड की मरम्मत करना जरूरी नहीं समझा। ओवरलोड डंपर, ट्रक चालकों ने अपनी सुविधा के लिए गड्ढों में मिट्टी डाल दी। अब वाहनों के आवागमन से धूल उड़ती रहती है। आधा गांव इस समस्या से परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग गांव का मुख्य रास्ता है। लेकिन यहां से गुजरने तक की जगह नहीं है। धूल के कारण दमा इत्यादि बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है।

chat bot
आपका साथी