ग्रामीणों ने चलाई पौधारोपण मुहिम, पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव बधवाना में ग्रामीणों की ओर से सामूहिक पौधारोपण कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:06 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:06 AM (IST)
ग्रामीणों ने चलाई पौधारोपण मुहिम, पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
ग्रामीणों ने चलाई पौधारोपण मुहिम, पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव बधवाना में ग्रामीणों की ओर से सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण को लेकर जागरूकता बढ़ी है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। यदि हमने पृथ्वी पर जीवन को बचाना है तो पेड़ लगाने जरूरी हैं। पेड़ों से पर्यावरण प्रदूषण तो कम होगा ही साथ ही वातावरण में शुद्ध हवा, आक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगी। पेड़ लगाना भी पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पेड़ स्वयं तो लगाने ही चाहिए साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सांसद धर्मबीर सिंह के आह्वान पर ग्रामीणों ने गांव को हरा भरा करने के लिए सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर में राज पंच, पूर्ण, महेश, विजय फौजी, धर्मबीर टिल्लू, प्रदीप, जयप्रकाश, दिनेश यादव, कुंदल लाल, अनिल, गजेंद्र, नंबरदार जितेंद्र, सूबेदार धर्मेन्द्र, संजीत इत्यादि ग्रामीणों ने 100 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए।

chat bot
आपका साथी