दूषित पानी की सप्लाई से ग्रामीणों में रोष

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी शहर के साथ-साथ समीप के गांव रावलधी में भी दूषित पेयजल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:44 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:44 AM (IST)
दूषित पानी की सप्लाई से ग्रामीणों में रोष
दूषित पानी की सप्लाई से ग्रामीणों में रोष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर के साथ-साथ समीप के गांव रावलधी में भी दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। जिले में इंदिरा कैनाल का पानी सप्लाई किया जाता है। इस पानी में गंदगी मिली रहती है। गांव रावलधी के लोगों का कहना है कि इसका मुख्य कारण गांव मिसरी, जयश्री, मिर्च, कमोद के खेतों में धान की फसल में उपयोग किए गए पानी को नहर में डालना है। जिससे नहर का पानी पीने योग्य नहीं रहता। इसी कैनाल से गांव रावलधी में भी पानी सप्लाई होता है। यह पानी बिना फिल्टर किए ही सप्लाई किया जा रहा है। दूषित पानी पीने से गांव के लोगों में बीमारी बढ़ने का डर बना है। वर्तमान समय में एक तरफ तो कोरोना महामारी, दूसरी तरफ उल्टी, दस्त, बुखार, खांसी इत्यादि बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री स्वच्छ जल मुहिम चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या से परेशान एमसी कालोनी दादरी व गांव रावलधी के निवासी उपायुक्त अमरजीत सिंह मान से भी मिल चुके हैं। लेकिन पानी की समस्या ज्यों की त्यों है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि कैनाल में डाली जा रही गंदगी व खेतों से आ रहे पानी को नहर में जाने से रोका जाए। रोशनी, सरोज, ओमपति, बेदो, प्रमिला, दयावंती, लक्ष्मी, कमलेश, शांति, रविद्र, पुरुषोत्तम, लीलाराम, पवन, अनदीप ने कहा कि स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के लिए प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी