आजाद नगर में पेयजल किल्लत को लेकर ग्राम वासियों ने किया रोष प्रदर्शन

गांव आजाद नगर में पीने के पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने वाटर व‌र्क्स पर प्रदर्शन किया। गांव आजाद नगर के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक साल से वह जुई से एक हजार रुपये में एक हजार लीटर का वाटर टैंक मंगवा कर अपना काम चला रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:44 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:44 AM (IST)
आजाद नगर में पेयजल किल्लत को लेकर ग्राम वासियों ने किया रोष प्रदर्शन
आजाद नगर में पेयजल किल्लत को लेकर ग्राम वासियों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, जुई : गांव आजाद नगर में पीने के पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने वाटर व‌र्क्स पर प्रदर्शन किया। गांव आजाद नगर के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक साल से वह जुई से एक हजार रुपये में एक हजार लीटर का वाटर टैंक मंगवा कर अपना काम चला रहे थे। लेकिन इस कोरोना काल में वाटर टैंक वाले ने बंद कर दिया। पानी पीने का कहीं भी नहीं मिल रहा। उनके गांव में काफी सालों पहले आरो प्यूरिफाई लगवाया था लेकिन वह खराब हो चुका है। पिछले 1 साल से बार-बार एसडीओ जेई के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ। अब गांव आजाद नगर को पीने के पानी की बड़ी समस्या है प्रशासन से हमारी गुजारिश है कि जल्दी से जल्दी हमारे आरो ठीक करवाया जाए या पानी की कोई व्यवस्था करवाई जाए। पूर्व सरपंच राजेंद्र पिछले एक साल से लगातार पानी के टैंक मंगवा कर गांव में दे रहा था। लेकिन अब बड़ी समस्या आई जब इस वैश्विक महामारी के कारण पानी नहीं मिल पा रहा। यहां पीने के पानी का टीडीएस 4000 से ऊपर है। पानी पीने पर लोगों का स्वास्थ्य खराब हो जाता है लेकिन आरो खराब होने की वजह से लोग दूर दूर से पानी लाकर पी रहे हैं। आज ग्राम वासियों ने मिलकर निर्णय लिया इस जल्दी से ठीक नहीं हुआ तो बूस्टिग स्टेशन को ताला लगा दिया जाए ताकि कोई अधिकारी आकर पानी के बारे में सुन ले। इस दौरान धर्मा देवी, ज्ञाना देवी, शरबती, मंजू, सुनील,प्रदीप सांगवान, अशोक कुमार, रामनिवास ,सुखेंद्र ,धीरज, संजीव सांगवान, मोनू सांगवान ,संदीप ,मनोज कुमार आदि ने पानी दिलवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी