जिले के आखिरी छोर के गांव चिड़िया खुली पुलिस चौकी,12 गांव जोड़े

चरखी दादरी दादरी जिले के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांव चिड़िया में पुि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:18 AM (IST)
जिले के आखिरी छोर के गांव चिड़िया खुली पुलिस चौकी,12 गांव जोड़े
जिले के आखिरी छोर के गांव चिड़िया खुली पुलिस चौकी,12 गांव जोड़े

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांव चिड़िया में पुलिस चौकी शुरू की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बुधवार को गांव चिड़िया में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया। इसके साथ ही गांव आदमपुर डाढ़ी स्थित अस्थायी पुलिस चौकी के स्थान पर स्थायी पुलिस नाका लगाया गया है। आदमपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले 12 गांवों को चिड़िया पुलिस चौकी तथा 7 गांवों को झोझू कलां थाना में शामिल किया गया है। गांव चिड़िया में शुरू की गई पुलिस चौकी में एक सब इंस्पेक्टर, 2 एएसआई, 4 मुख्य सिपाही, दो सिपाही, 11 एसपीओ, 2 गृह रक्षी व 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि झोझूकलां में नया पुलिस थाना शुरू होने के बाद थाने व गांव आदमपुर डाढ़ी स्थित पुलिस चौकी से कुछ गांवों की दूरी काफी ज्यादा थी। जिसके कारण आमजन की सुविधा व अपराधों पर बेहतर तरीके से नियंत्रण करने के लिए आदमपुर डाढ़ी पुलिस चौकी की जगह गांव चिड़िया में पुलिस चौकी की शुरुआत की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस क्षेत्र में नई पुलिस चौकी खुलने से जनता की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करने में मदद मिलेगी। साथ ही लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इन गांवों के लोगों को चरित्र सत्यापन, अभियोग अंकित करवाने व अन्य पुलिस सहायता चिड़िया पुलिस चौकी में ही उपलब्ध हो सकेंगी। इस दौरान उन्होंने चिड़िया पुलिस चौकी क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे क्षेत्र में घटित हो रहे अपराध, अपराधियों की सूचना तुरंत पुलिस से साझा करें। उन्होंने कहा कि आमजन का भी दायित्व बनता है कि वे गांवों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचना दें। जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर डीएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी बली सिंह, डीएसपी बाढड़ा अनिल कुमार, झोझू कलां थाना प्रबंधक, जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामीण भी मौजूद थे।

बाक्स :

ये गांव होंगे शामिल

गांव चिड़िया में बनाई गई पुलिस चौक के तहत गांव चिड़िया, नौसवा, मकड़ाना, मकड़ानी, मोड़ी, रामनगर, बलकरा, छिल्लर, दातौली, दूधवा, चांगरोड व बालरोड को शामिल किया गया है। इसके अलावा गांव पालड़ी, बधवाना, डाढ़ी बाना, आदमपुर, मंदोला, मंदोली, घसौला को झोझू कलां पुलिस स्टेशन में शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी