डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट पोल को वाहन ने मारी टक्कर, एचपोल पर रखा ट्रांसफार्मर गिरा

भिवानी : घंटाघर के समीप रविवार देर रात करीब 11.30 बजे अज्ञात वाहन ने ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:00 AM (IST)
डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट पोल को वाहन ने मारी टक्कर, एचपोल पर रखा ट्रांसफार्मर गिरा
डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट पोल को वाहन ने मारी टक्कर, एचपोल पर रखा ट्रांसफार्मर गिरा

जागरण संवाददाता, भिवानी : घंटाघर के समीप रविवार देर रात करीब 11.30 बजे अज्ञात वाहन ने डिवाइडर पर खड़े स्ट्रीट लाइट पोल को टक्कर मार दी। स्ट्रीट पोल टूटकर बिजली की लाइन पर जा गिरा, इससे सड़क किनारे एचपोल पर रखा बिजली ट्रांसफार्मर भी गिर गया। गनीमत यह रही कि देर रात को बिजली तारों के बीच स्पार्किग के दौरान आसपास कोई नहीं था। निगम कर्मचारियों ने रात में ही मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। सोमवार सुबह क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर व स्ट्रीट पोल को सड़क से हटाया गया। वन-वे किया ट्रैफिक

सोमवार का दिन आमतौर पर मंडे जाम के नाम से जाना जाता है, क्योंकि हांसी गेट की तरफ से घंटाघर आने वाले मार्ग पर घंटों जाम लगा रहता है। इस हादसे ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की मुश्किलें और बढ़ा दी। करीबन दोपहर 11 बजे तक ट्रैफिक पुलिस ने हांसी गेट से घंटाघर तक मार्ग बंद कर ट्रैफिक को ही वनवे करना पड़ा और इस दौरान क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त करने का काम जारी रहा। दर्जन भर बैंकों और टेलीफोन एक्सचेंज की बत्ती गुल

सोमवार सुबह घंटाघर के समीप टूटे पोल को सड़क से हटाने एवं क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान करीबन तीन से चार घंटे तक दर्जन भर बैंकों के अलावा टेलीफोन एक्सचेंज की बिजली आपूर्ति ठप रही। बैं¨कग सेवाएं प्रभावित न हो, इसलिए बैंकों ने जनरेटर का सहारा लिया। निगम को हुआ करीब तीन लाख का नुकसान : जिले ¨सह

निगम के जेई जिले ¨सह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से पहले स्ट्रीट लाइट पोल गिरा और ये पोल एचपोल पर रखे ट्रांसफार्मर तक जाने वाली एबी केबल पर गिरा। इससे एचपोल भी टूट गया और नीचे गिरने से ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे से निगम को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं स्ट्रीट पोल का मलवा हटाने के लिए भी नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काम शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी