वाहन चोर गिरोह का तीसरा साथी गिरफ्तार, एक और बाइक की बरामद

दिनोद गेट पुलिस द्वारा सोमवार को काबू किए गए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों की निशानदेही पर मंगलवार को उनका तीसरा साथी सोमवीर देवसरिया को भी काबू कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक और बाइक बरामद की है। इस गिरोह से अब तक सात बाइक चोरी की बरामद हो चुकी है तो अभी कई वाहन चोरी की वारदात सुलझने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 03:56 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 03:56 AM (IST)
वाहन चोर गिरोह का तीसरा साथी गिरफ्तार, एक और बाइक की बरामद
वाहन चोर गिरोह का तीसरा साथी गिरफ्तार, एक और बाइक की बरामद

जागरण संवाददाता, भिवानी : दिनोद गेट पुलिस द्वारा सोमवार को काबू किए गए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों की निशानदेही पर मंगलवार को उनका तीसरा साथी सोमवीर देवसरिया को भी काबू कर लिया। दरअसल, दिनोद गेट चौकी पुलिस ने सोमवार को सामान्य अस्पताल से बाइक चोरी होने पर नाकाबंदी कर वाहन चोर गिरोह के सरगना गांव हालुवास निवासी मोनू व उसके साथी राम उर्फ सागर को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह से दिनोद गेट चौकी इंचार्ज दशरथ ने कड़ी पूछताछ के बाद एक बाद एक छह वारदात ट्रेस आउट की थी। पुलिस ने उसके कब्जे से छह बाइक बरामद की थी तो उनके तीसरे साथी सोमवीर देवसरिया का भी नाम उगलवाया था। दिनोद गेट पुलिस टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर सोमवीर देवसरिया को मंगलवार सुबह उसके गांव से ही काबू किया। जिसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद चोरी की अन्य वारदात और सुलझने की उम्मीद है। एक ही दिन में दो बाइक की चोरी

जागरण संवादाता, भिवानी : बेशक दिनोद गेट पुलिस टीम वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की हो, लेकिन वाहन चोर गिरोह लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। दरअसल, सोमवार को जीतू वाला जोहड़ निवासी बिजेंद्र ने बताया कि उसने अपनी बाइक लेकर दवा लेने के लिए सामान्य अस्पताल आया था। अज्ञात व्यक्ति वहां से उसकी बाइक चोरी कर ले गए। उसने घटना की शिकायत दिनोद गेट पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह वाहन चोरों ने शांति नगर कोंट रोड निवासी पुरुषोत्तम की बाइक को सब्जी मंडी के सामने से चोरी कर लिया। उसने घटना की शिकायत जैन चौक पुलिस से की। पुलिस द्वारा चोरों की खोजबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी