बारिश से सप्ताह भर में सब्जियों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो का आया उछाल

रसाती सीजन में सप्ताह भर में सब्जियों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो बढे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:31 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 01:31 AM (IST)
बारिश से सप्ताह भर में सब्जियों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो का आया उछाल
बारिश से सप्ताह भर में सब्जियों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो का आया उछाल

जागरण संवाददाता, भिवानी : बरसाती सीजन में सप्ताह भर में सब्जियों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। टमाटर सप्ताह भर पहले 20 से 25 रुपये किलो था वह अब 50 रुपये किलो तक हो गया है। एकाएक सब्जियों के रेट में उछाल ने थाली का जायका बिगाड़ दिया है। यूं कहें कि सब्जियां थाली से दूर हो रही हैं। दुकानदार बोले बरसात में कम आ रही हैं सब्जियां

दुकानदार संजय ने बताया कि बरसाती सीजन में सब्जियां बहुत कम आ पाती हैं। किसान की सब्जियां खराब भी हो जाती हैं। सब्जियों की आवक कम होने से सब्जियों में उछाल आ गया है। पंजाब, हिमाचल और राजस्थान से आती हैं सब्जियां

भिवानी सब्जी मंडी में दिल्ली से शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी, राजस्थान के राजगढ़, चुरू, सीकर से घीया, आगरा और पंजाब से आलू आ रहा है। हिमाचल से मटर, फूल गोभी शिमला मिर्च और पंजाब फिरोजपुर से अरबी आदि की फसल आ रही हैं। सब्जी उत्पादक किसान बोले बरसात से प्रभावित होती है फसल

सब्जी उत्पादक गांव चांग निवासी रामनिवास और रामेश्वर ने बताया कि उन्होंने घीया, करेला, मिर्च आदि सब्जियां लगाई हैं। बरसात के सीजन में फसल प्रभावित रहती हैं। अपने यहां पर अभी ज्यादा नुकसान नहीं है। शुक्रवार को सब्जियों के ये रहे रुपये प्रति किलो के भाव : सब्जी भाव

टमाटर 40 से 50

घीया 25 से 30

तोरी 40 से 45

प्याज 30 से 35

शिमला मिर्च 50 से 55

आलू 15 से 20

पहाड़ी आलू 25 से 30

हरी मिर्च 40 से 50

भिडी 40 से 45

बैंगन 25 से 30

अदरक 80 से 90

फूल गोभी 80 से 100

अरबी 25 से 30

नींबू 40 से 50

परवल 50 से 60

पत्ता गोभी 30 से 40

मटर 100 से 120

chat bot
आपका साथी