सब्जी बन गई सोना, महंगाई का रोना

मार्च माह में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से काफी दिनों तक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 06:18 AM (IST)
सब्जी बन गई सोना, महंगाई का रोना
सब्जी बन गई सोना, महंगाई का रोना

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : मार्च माह में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से काफी दिनों तक सब्जियों के रेट में अधिक इजाफा देखने को नहीं मिला और भाव लगभग स्थिर ही रहे थे। अनलॉक शुरू होने के जैसे-जैसे हालात सामान्य होते गए सब्जियों के भाव में भी कुछ इजाफा हुआ। बीते कुछ दिन पहले तक सब्जियों के भाव सामान्य ही चल रहे थे। लेकिन वर्तमान में सब्जियों के भाव में डेढ़ से दो गुना तक इजाफा हो गया है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को सब्जी खरीदने के लिए अपनी जेब ढिल्ली करनी पड़ेंगी।

उल्लेखनीय है कि बीते काफी समय से टमाटर को छोड़कर दूसरी सब्जियों के भाव में अधिक उछाल नहीं देखने को मिला था। जिसके चलते उपभोक्ताओं को अपने रसोई के बजट को लेकर अधिक चिता नहीं थी। लेकिन एकाएक सब्जियों के रेट में तेजी से जो उछाल आया है उसने उपभोक्ताओं को रसोई बजट के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है। इक्का-दुक्का सब्जियों को छोड़कर अधिकतर के भाव पहले के मुकाबले काफी अधिक हो गए हैं। हरा धनिया के रेट तो इतने अधिक हो चुके हैं कि आम उपभोक्ता की रसोई में होना तो दूरी की बात है दादरी नई सब्जी मंडी के मासाखोरों के पास से ही नदारद है। मासाखोरों के अनुसार मौसम सब्जियों के प्रतिकूल होने के कारण उत्पादन में कमी आने के कारण मंडी में आवक कम हो गई है। जिसके चलते थोक के भाव बढ़ने पर रिटेल के भाव में वृद्धि हुई है। कम हो गए ग्राहक

दादरी नई सब्जी मंडी के बंसीधर यादव, बबलू, रामौतर, फकीर, बाबूलाल इत्यादि ने कहा कि कोरोना संक्रमण के डर से पहले ही ग्राहक कम आ रहे थे वहीं अब सब्जियों के रेट में जिस प्रकार से तेजी आई है उसके बाद ग्राहकों की संख्या पहले से आधी हो गई है। उन्होंने कहा कि थोक के रेट बढ़ने पर उन्हें भी सब्जियां महंगी मिल रही है लेकिन बिक्री में कमी आने के कारण बची हुई सब्जियां खराब हो रही है। जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। महंगे भाव ने बिगाड़ा बजट

सब्जी खरीदने दादरी नई सब्जी मंडी पहुंचे उपभोक्ता दिनेश, मंजू, कांता, विजय, शर्मिला इत्यादि ने कहा कि सब्जियों के भाव में एकदम से काफी तेजी आ गई है। जिसने उनकी रसोई का बिगाड़ दिया था। उन्होंने कहा कि पहले सब्जियों के भाव कम थे व एक बार में ही सप्ताहभर की सब्जी खरीदकर ले जाते थे। लेकिन अब सब्जी खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है। मंडी में नहीं दिखाई दिया हरा धनिया

सब्जियों के जो भाव बढ़े हैं उसमें सबसे अधिक तेजी हरा धनिया के भाव में हुई है। भाव में आई इस तेजी के कारण मासाखोर भी धनिया नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते रिटेल नई सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं के पास धनिया दिखाई नहीं दिया। मासाखोरों ने बताया कि धनिया 370 रुपये प्रति किलो हो गया है। जिसके चलते उन्होंने खरीदना बंद कर दिया है।

दादरी नई सब्जी मंडी के रिटेल भाव

सब्जी अब भाव पहले

हरा धनिया 370 200

टमाटर 60 40

आलू 30 20

बैंगन 40 20

घीया 30 15

पेठा 30 15

प्याज 20 15

खीरा 30 20

भिडी 40 20

तौरी 30 20

करेला 50 20

लहसून 140 120

अदरक 70 60

हरी मिर्च 50 40

नींबू 40 40

नोट: ये भाव प्रति किलो के हिसाब से हैं।

chat bot
आपका साथी