वैक्सीनेशन मेगा अभियान आज, एक दिन में 20 हजार से अधिक लोगों के टीकाकारण का लक्ष्य

जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण की चपेट में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:41 PM (IST)
वैक्सीनेशन मेगा अभियान आज, एक दिन में 20 हजार से अधिक लोगों के टीकाकारण का लक्ष्य
वैक्सीनेशन मेगा अभियान आज, एक दिन में 20 हजार से अधिक लोगों के टीकाकारण का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपायुक्त अमरजीत सिंह मान की अध्यक्षता में 21 जून को वैक्सीनेशन मेगा अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान दादरी शहर व जिले के गांवों में 82 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा अभियान के दौरान एक दिन में 20 हजार व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 21 जून सोमवार को दादरी जिले में सभी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने अधीनस्थ क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर टीकाकरण का व्यापक मेगा अभियान चलाएंगे। ये कैंप 82 स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। इनमें 18 वर्ष व इससे अधिक आयु के सभी युवा, महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग वैक्सीन लगवा सकते हैं। मौके पर होगा रजिस्ट्रेशन

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए सभी नागरिक अपना आधार कार्ड लेकर आएं। जो लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं, उनका कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन के अनुसार 84 एवं 28 दिन का समय पूरा हो गया है तो वे भी इन शिविरों में दूसरी डोज लगवा सकते हैं। इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

डा. पंवार ने बताया कि दादरी शहर में सिविल अस्पताल, बालावाला आश्रम, पूर्ण मार्केट, चंपापुरी, नगर परिषद, अग्रसेन सदन, पुराना सिविल अस्पताल, रविदास नगर, खटीकान धर्मशाला व वाल्मिकी नगर के हरिजन आश्रम में, कस्बा बौंद कलां पीएचसी, बौंद खुर्द, सांकरोड, मालकोष व ऊण के स्वास्थ्य केंद्र में, बास, समसपुर, लोहरवाड़ा, अचीना, झिझर व अचीना पीएचसी, रानीला के दोनों सब हेल्थ सेंटर, सांजरवास व भागेश्वरी, सांवड़ पीएचसी, हिडोल, लांबा, मिसरी, रावलधी, इमलोटा पीएचसी, मोरवाला, सांतौर, बिगोवा, गोपी सीएचसी के उप केंद्र कारी रूपा, जीतपुरा, हुई व काकड़ौली सरदारा, बाढड़ा पीएचसी एवं बेरला, भांडवा, गोविदपुरा, लाड, हड़ौदी पीएचसी व अटेला खुर्द, पिचौपा, डोहका हरिया, डूडीवाला, कादमा पीएचसी, रामबास, चांदवास, कान्हड़ा, बडराई, छपार पीएचसी व रासीवास, बरसाना के उप स्वास्थ्य केंद्र में ये शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि झोझू कलां सीएचसी के सब सेंटर झोझू, झोझू खुर्द, डाढीबाना, मेहड़ा, बिरही कलां, बलकरा पीएचसी, घसोला, कलियाणा, मोड़ी, ढाणी फौगाट, माईकलां पीएचसी, चांगरोड, चंदेनी, बधवाना, पालड़ी, संतोखपुरा पीएचसी के उपकेंद्र दुधवा, चिड़िया, महराणा, मकड़ाना, मानकावास पीएचसी, चरखी, खेड़ी बूरा, पैंतावास एवं फतेहगढ़ के सब हेल्थ सेंटर में कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी। स्टाफ की लगाई ड्यूटियां : डा. मान

दादरी जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि इन शिविरों के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। जिले का 18 साल या इससे अधिक आयु का कोई भी नागरिक सोमवार सुबह 9 से शाम चार बजे तक इन केंद्रों पर जाकर टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए खाली पेट न जाएं। फेस मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। 99 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों को लग चुकी वैक्सीन

डा. आशीष मान ने बताया कि दादरी में वैक्सीनेशन अभियान काफी तेजी से चल रहा है। अभी तक जिले में लोगों को वैक्सीन की एक लाख 80 हजार डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में 99 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इनके अलावा 93 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर्स व 45 वर्ष से अधिक आयु के 92 फीसद लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले में साढ़े तीन लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी