वैक्सीन उत्सव : जिले ने कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में फिर मारी बाजी

जागरण संवाददाता भिवानी जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीनेशन उत्सव के चौथे दि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:37 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:37 AM (IST)
वैक्सीन उत्सव : जिले ने कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में फिर मारी बाजी
वैक्सीन उत्सव : जिले ने कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में फिर मारी बाजी

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीनेशन उत्सव के चौथे दिन सात हजार लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य था। जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह लक्ष्य पूरा कर इससे अधिक 9,743 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई है। जिले में वैक्सीन लगाए जाने का अभियान अब पूरा हो चुका है। अब नई वैक्सीन आने पर ही यह अभियान फिर से शुरू किया जाएगा। 4092 बुजुर्ग व्यक्तियों व 5,465 बीमार लोगों ने भी वैक्सीन लगवाई।

-------

जिले में बुधवार को 14 प्राइवेट सेंटरों सहित कुल 46 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान भिवानी शहर में अलग से नौ टीमों ने कैंप लगा कर लोगों को वैक्सीन लगाई। वैक्सीन लगवाने के लिए गंभीर रोग से ग्रस्त लोग काफी संख्या में पहुंचे। इस दौरान चार हजार 92 बुजुर्ग व्यक्तियों व पांच हजार 465 बीमार आदमियों ने भी वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगाने के लिए अलग से स्वास्थ्य स्टाफ की जरूरत है तो क्वारंटाइन किए गए मरीजों का इलाज करने के लिए चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की जरूरत और है। वैक्सीन लगवाने वालों की यह रही स्थिति

वैक्सीन लगी ----- पहली डोज ---- दूसरी डोज -- कुल वैक्सीन

हेल्थ वर्कर ------- 04 -- 10 --- 14

फ्रंट लाइन वर्कर -- 82 ----90------- 172

वरिष्ठ नागरिक -- 3028 ---- 1064--- 4092

गंभीर बीमारी से ग्रस्त--4510----- 955 -- 5465

कुल वैक्सीन लगी ----7624--- 2119--- 9743

--------- जिले के बुधवार को नौ हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जबकि केवल सात हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य था। वैक्सीन उत्सव व तीसरे चरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब नई वैक्सीन आने पर फिर से यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

-- डा. सपना गहलावत, सिविल सर्जन जिला भिवानी

chat bot
आपका साथी