जिले के 33 गांवों में हुआ 100 फीसद वैक्सीनेशन, टारगेट के मुताबिक अब तक 80 फीसद को लगी पहली डोज

जागरण संवाददाता चरखी दादरी कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने तथा ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:44 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:44 AM (IST)
जिले के 33 गांवों में हुआ 100 फीसद वैक्सीनेशन, टारगेट के मुताबिक अब तक 80 फीसद को लगी पहली डोज
जिले के 33 गांवों में हुआ 100 फीसद वैक्सीनेशन, टारगेट के मुताबिक अब तक 80 फीसद को लगी पहली डोज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने तथा लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में काफी तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि अभी तक दादरी जिले में 33 गांवों में 18 से अधिक आयु के 100 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। वहीं विभाग द्वारा जिले में निर्धारित लक्ष्य के करीब 80 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर रोज वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार नागरिक अस्पताल सहित 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव में वैक्सीन के कारगर होने तथा विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की अनिवार्यता के चलते लोग भी अपने स्तर पर वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुक हो रहे हैं। जिसके चलते वैक्सीनेशन केंद्रों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी है। बुधवार को भी जिले में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 5774 लोगों का टीकाकरण किया गया। 2.65 लाख लोगों को लग चुकी पहली डोज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दादरी जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के तीन लाख 33 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। विभाग द्वारा अभी तक दो लाख 65 हजार 105 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 61 हजार सात लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। अभी तक जिले में वैक्सीन की तीन लाख 26 हजार 112 डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 18-44 आयुवर्ग के एक लाख 50 हजार 164, 45-60 आयुवर्ग के 85857 तथा 60 से अधिक आयु के 90 हजार 91 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। डब्ल्यूएचओ बना रहा केस स्टडी

बता दें कि दादरी जिले की बाढड़ा पीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांव गोविदपुरा में 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 फीसद लोगों का सबसे पहले टीकाकरण हुआ था। गांव गोविदपुरा देश का पहला ऐसा गांव है, जहां सबसे पहले 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस गांव को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ मिलकर डिटेल्ड केस स्टडी बनाने में जुटा हुआ है। इन गांवों में हो चुका 100 फीसद वैक्सीनेशन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि जिले के गांव गोविदपुरा, खोरड़ा, ढाणी खोरड़ा, किशनपुरा, आर्यनगर, मांढी पिरानु, किष्कंधा, ढाणी सूरजगढ, मोड़ी, रामनगर, कपूरी, घसोला, मंदोली, खेडी सनवाल, ढाणी फौगाट, टिकान कलां में 18 से अधिक आयु के 100 फीसद लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसी प्रकार से गांव बरसाना, भागेश्वरी, गुडाना अहिर, असावरी, गुडाना जाट व बिरही खुर्द, पंचगांव, भारिवास, गोकल, निमड़ बडेसरा में भी सभी लोगों का टीकाकरण हो चुका है। गांव भैरवी, बीड़ भैरवी, सांतौर, सरुपगढ़, लांबा, जयश्री, बिजना गांव के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। कोरोना से बचाव में कारगर है वैक्सीन : डा. सुदर्शन

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार का कहना है कि ये वैक्सीन कोरोना से बचाव में काफी कारगर है। सभी लोगों को अपने स्तर पर आगे आते हुए जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का टीकाकरण होने से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को भी आने से रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी