वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर, जिले में लगाई जा चुकी एक लाख से अधिक डोज

एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:51 PM (IST)
वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर, जिले में लगाई जा चुकी एक लाख से अधिक डोज
वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर, जिले में लगाई जा चुकी एक लाख से अधिक डोज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दिया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के चार महीने पूरे होने से पहले ही दादरी जिले में लोगों को एक लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

दादरी जिले में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी। शनिवार तक स्वास्थ्य विभाग जिले में लोगों को वैक्सीन की एक लाख 134 डोज लगा चुका है। इनमें 85 हजार 997 लोग वैक्सीन की पहली डोज तथा 14 हजार 137 लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा कर खुद को सुरक्षा कवच में बांध चुके हैं। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत में सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। जिनमें पुलिस, पैरा मिल्ट्री फोर्स, नगर परिषद के कर्मचारी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी शामिल थे। फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद विभाग द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गो तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। बाद में विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया गया। अब दो मई से स्वास्थ्य विभाग ने 18-44 आयु वर्ग के युवाओं को भी वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है। शनिवार को 1556 को लगाई वैक्सीन

दादरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में स्थित 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1556 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 18-44 आयु वर्ग के 390 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। वहीं 45 से अधिक आयु के 1556 लोगों का टीकाकरण किया गया। शनिवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में 325, एमसीएच यूनिट में 223, बौंद कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी में 120, अचीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी में 110, इमलोटा पीएचसी में 120, रानीला पीएचसी में 40, सांवड़ पीएचसी में 40, झोझू कलां सीएचसी में 150, संतोखपुरा पीएचसी में 70 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनके अलावा गांव मानकावास पीएचसी में 120, माई कलां पीएचसी में 70, गोपी सीएचसी में 10, बाढड़ा पीएचसी में 60, हड़ौदी पीएचसी में 70, कादमा पीएचसी में आठ तथा गांव छपार पीएचसी में 20 लोगों का टीकाकरण किया गया। सफलतापूर्वक चल रहा अभियान : डा. आशीष

दादरी के जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने बताया कि 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए जिला वैक्सीन स्टोर में शनिवार तक कोविशील्ड वैक्सीन की तीन हजार डोज और आ जाएंगी। इनके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भी शनिवार तक कोविशील्ड की 9000 डोज आ जाएंगी। 17 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन : डा. सुदर्शन

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि जिले में 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को वैक्सीन की एक लाख से अधिक डोज लगा दी गई है। यह विभाग के लिए एक उपलब्धि है। डा. पंवार ने कहा कि ये वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव में काफी मददगार है। ऐसे में जल्द से जल्द सभी लोगों का टीकाकरण करने के लिए विभाग प्रयासरत है।

chat bot
आपका साथी