समाज को नशे की विभीषका व धार्मिक आडंबरों से बचाने के लिए हों एकजुट

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम व भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संगठन की दादरी शाखा द्वारा हर माह की भांति इस माह के चतुर्थ रविवार को भी माता आदि शक्ति मां जगदंबा की दिव्य मासिक आरती दादरी शहर की चंपापुरी स्थित मां भगवती देवी मंदिर में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:52 PM (IST)
समाज को नशे की विभीषका व धार्मिक आडंबरों से बचाने के लिए हों एकजुट
समाज को नशे की विभीषका व धार्मिक आडंबरों से बचाने के लिए हों एकजुट

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम व भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संगठन की दादरी शाखा द्वारा हर माह की भांति इस माह के चतुर्थ रविवार को भी माता आदि शक्ति मां जगदंबा की दिव्य मासिक आरती दादरी शहर की चंपापुरी स्थित मां भगवती देवी मंदिर में की गई। काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। समापन पर संगठन प्रदेश महिला शाखा अध्यक्ष अनिता ने कहा कि योगीराज शक्तिपुत्र ने हमें आत्म कल्याण व जन कल्याण से सराबोर साधनात्मक मार्ग दिया है। अगर आवश्यकता है तो केवल अपने गुण धर्म स्वभाव, चित वृत्तियों व आहार विचार स्वच्छ रखने की है। उन्होंने कहा कि अपने घरों पर मां का शक्ति ध्वज लगाएं, माथे को हर समय तिलक रखें, नित्य प्रति शक्ति जल का पान करें ताकि हमें शारीरिक व आत्मिक लाभ हो। समाज को नशे की विभीषका व धार्मिक आडंबरों व भटकाव से बचाने के लिए सत्य धर्म की स्थापना के लिए संगठित होकर काम करना जरूरी है। प्रांतीय संगठन मंत्री अरविद ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि कलिकाल के इस भयावह वातावरण में हमें ऋषियों के सम्राट स्वयं सच्चिदानंद स्वरूप शक्तिपुत्र का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। अनिता ने आमजन से आह्वान किया कि आगामी 22 और 23 जनवरी को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले शक्ति चेतना शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों। इस मौके पर राजरानी, केला देवी, वेदवंती, सरोज, गौरी, नीरू, भावी, सतीश, संदीप, सोनू, पवन, कृष्ण, ओजस्वी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

-----

राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी