छह किलो चरस के साथ दो युवक काबू

दादरी सीआइए पुलिस ने जिले के गांव मंदोली के समीप से कार सवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 06:54 PM (IST)
छह किलो चरस के साथ दो युवक काबू
छह किलो चरस के साथ दो युवक काबू

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी सीआइए पुलिस ने जिले के गांव मंदोली के समीप से कार सवार दो युवकों को काबू कर उनके पास से छह किलो चरस बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दादरी सीआइए स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक हितेंद्र दांगी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव मंदोली निवासी दो युवक चरस बेचने का काम करते हैं। जिस पर उन्होंने सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने सूचना के अनुसार शनिवार को गांव मंदोली में पुल के समीप टी-प्वाइंट पर नाकेबंदी की। पुलिस ने कुछ ही देर बाद वहां से गुजर रही एक ईओन कार को रुकवाया। जिसके बाद उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ कर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से पुलिस को छह किलो 12 ग्राम चरस बरामद हुई। कार से काबू किए गए युवकों की पहचान गांव मंदोली निवासी संदीप उर्फ टैणु व विकास के रूप में हुई। जिस पर पुलिस ने दोनों को काबू कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपितों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। दिल्ली से लाते थे चरस

दादरी के डीएसपी बली सिंह ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि आरोपितों से शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि ये दिल्ली से चरस की तस्करी करते थे। रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चल सकेगा कि ये आरोपित चरस कहां सप्लाई करते थे। इसके अलावा इस बात का भी रिमांड में ही खुलासा हो सकेगा कि इनके साथ गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बरामद की गई चरस की बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये है। दो साल पहले चरस सहित पकड़ा गया था आरोपित

सीआइए पुलिस द्वारा छह किलो चरस के साथ काबू किए गए गांव मंदोली निवासी आरोपित संदीप को पुलिस ने करीब दो वर्ष पहले भी चरस के साथ काबू किया था। उस दौरान आरोपित से करीब 600 ग्राम चरस बरामद की गई थी। जिसके चलते उस पर पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि यह एक बड़ा गिरोह भी हो सकता है जो जिले में चरस सप्लाई करता है।

chat bot
आपका साथी