कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत

जागरण संवाददाता भिवानी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति दिन प्रति दिन गंभीर होती जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:39 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 04:39 AM (IST)
कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत
कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत

जागरण संवाददाता, भिवानी: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति दिन प्रति दिन गंभीर होती जा रही है। बुधवार को भी जिले की कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की हिसार के अस्पतालों में मौत हो गई। अब जिले मौत का आंकड़ा 29 पर पहुंच गया है। बुधवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में 44 व्यक्ति और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 60 व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे।

जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में कुल 2519 व्यक्ति कोरोना की जकड़ में आ चुके है तो 29 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भिवानी के डोभी तालाब क्षेत्र में रहने वाली 51 वर्षीय कोरोना संक्रमित ओमपति की मौत हो गई। उसे 21 सितंबर को तबियत खराब होने पर हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। वहां पर कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव आया। बुधवार को वहां पर उसकी मौत हो गई। इसी तरह सिवानी के वार्ड नंबर-1 निवासी सुमिता देवी की भी अग्रोहा अस्पताल में मौत हो गई। वह भी कोरोना संक्रमित थी।

जिले में बुधवार को 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए है, जबकि 44 व्यक्ति नए कोरोना संक्रमित मिले है। अब तक जिले में कुल 2519 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 2132 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 359 एक्टिव केस है। बुधवार को जिले से 500 व्यक्तियों के सैंपल लिए। ये लोग मिले है जिले में संक्रमित

जिले में बुधवार को राम गंज मोहल्ला से 13 वर्षीय लड़की, 40 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। इसके साथ ही सिविल सर्जन कार्यालय से 47 वर्षीय व्यक्ति स्टाफ सदस्य, कीर्ति नगर से 27 वर्षीय व्यक्ति, अशोका रोड से 30 वर्षीय महिला, बाग कोठी से 37 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय लड़का और 16 वर्षीय लड़की, बैंक कॉलोनी से 22 वर्षीय लड़का और 58 वर्षीय महिला संक्रमित है। हालुवास से 55 व्यक्ति, सेक्टर-13 से 56 वर्षीय व्यक्ति, 29 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। दुर्गा कॉलोनी से 29 वर्षीय व्यक्ति, कृष्णा कॉलोनी से 53 वर्षीय व्यक्ति, बहल से 32 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित है।

-डॉ. जितेंद्र कादयान, सिविल सर्जन भिवानी

chat bot
आपका साथी