खामियों के चलते दो अल्ट्रासाउंड मशीनें सील

जागरण संवाददाता चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नियम पूरे न होने के चलते दादरी श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 10:16 PM (IST)
खामियों के चलते दो अल्ट्रासाउंड मशीनें सील
खामियों के चलते दो अल्ट्रासाउंड मशीनें सील

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नियम पूरे न होने के चलते दादरी शहर में स्थित दो अल्ट्रासाउंड मशीनों को सील कर दिया। जिन दो अल्ट्रासाउंड मशीनों को सील किया गया है, उनमें दादरी के लोहारू रोड स्थित निर्वाणा डायग्नोस्टिक सेंटर तथा कालेज रोड स्थित सेठ लक्ष्मीनारायण सांवड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में स्थित मशीनें शामिल है। टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी सीएमओ डा. अंकुर ने बताया कि निर्वाणा डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड मशीन पर कोई भी ऑपरेटर मौजूद नहीं था। इसको लेकर उन्हें नोटिस मिला था। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने मंगलवार शाम को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर कोई भी ऑपरेटर नहीं मिला। लेकिन नियमों के अनुसार अल्ट्रासाउंड मशीन पर ऑपरेटर का होना जरूरी है। ऐसे में नियम पूरे न होने के चलते विभाग द्वारा यहां पर मशीन को सील कर दिया गया। डिप्टी सीएमओ डा. अंकुर ने बताया कि कालेज रोड स्थित सेठ लक्ष्मीनारायण सांवड़िया अस्पताल में स्थित अल्ट्रासाउंड मशीन का रजिस्ट्रेशन कुछ समय पहले खत्म हो गया था। लेकिन अभी तक अस्पताल प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्रेशन रिन्यू के लिए आवेदन नहीं किया गया। जिसके चलते उस मशीन को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को सील कर दिया गया। टीम में स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डा. मुनेश, प्रसुति रोग विशेषज्ञा डा. शिल्पा व क्लर्क मनू शामिल थे।

बाक्स :

नियमों का रखें ध्यान : सीएमओ

दादरी के सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि अल्ट्रासाउंड व स्वास्थ्य से संबंधित अन्य मशीनों के संचालक विभाग से संबंधित सभी नियमों का ध्यान रखते हुए उन्हें पूरा करें। उन्होंने कहा कि समय पर रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करवाना भी बेहद जरूरी है। सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि यदि भविष्य में भी इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी