चुनाव डयूटी में लापरवाही बरतने पर दादरी के दो एसएचओ सस्पेंड

जागरण टीम चरखी दादरी बाढड़ा पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 07:06 PM (IST)
चुनाव डयूटी में लापरवाही बरतने पर दादरी के दो एसएचओ सस्पेंड
चुनाव डयूटी में लापरवाही बरतने पर दादरी के दो एसएचओ सस्पेंड

जागरण टीम, चरखी दादरी, बाढड़ा:

पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दादरी सिटी पुलिस स्टेशन व बाढड़ा पुलिस थाना प्रबंधकों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों प्रबंधकों के क्षेत्रों में पाबंदी के बावजूद भी शराब ठेके खुले होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है। शुक्रवार को दादरी पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी ने दादरी सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर व बाढड़ा थाना प्रभारी हुकम सिंह को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिस अधिकारियों पर लोकसभा चुनाव में लगी आदर्श आचार संहिता को पूर्ण रूप से लागू करवाने में विफल रहे। दोनों पर डयूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगे थे। दादरी शहर में खुद पुलिस अधीक्षक ने गश्त के दौरान पाबंदी के दिन शराब के ठेका खुला मिला था तथा कुछ होटलों पर अवैध शराब बरामद की थी। बाढड़ा क्षेत्र में भी चुनाव व गतगणना के दिन शराब के ठेके खुले होने की शिकायतें मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दोनों थाना प्रबंधकों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान व मतगणना के दिन शराब ठेकों को बंद कर बिक्री रोकने में नाकाम रहने व मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को न देने पर बाढड़ा के थाना प्रभारी हुकमचंद को सस्पेंड कर एसआइ रामअवतार को एसएचओ का कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं। मतदान के दिन स्वयं एसपी ने छापेमारी कर मुख्य सड़क मार्गो पर शराब बिक्री करने वाले ठेकों को सील करवाया था। लेकिन उसके बावजूद स्थानीय पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में आने से उन पर गाज गिरनी तय मानी जा रही थी।

मतदान और मतगणना के दौरान लगी थी शराब ब्रिकी पर पाबंदी

लोकसभा चुनाव के निर्धारित शेडयूल के तहत केंद्रीय चुनाव आयोग ने 12 जून को मतदान के दिन से 48 घंटे पहले व 23 मई मतगणना से 24 घंटे पहले सभी ठेकों से शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। लेकिन बाढड़ा क्षेत्र के गांव काकड़ौली, गोपी जीतपुरा में मुख्य सड़क मार्गो पर खुलेआम शराब बिक्री होती रही। स्थानीय पुलिस की लापरवाही की जानकारी मिलते ही दादरी की पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी स्वयं दो डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची और स्वयं ही दो ठेकों को सील करवाने के अलावा आधा दर्जन कारिदों को गिरफ्तार कर मौके पर पहुंचे एसएचओ हुकमचंद व अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद मतगणना के दिन भी बाढड़ा पुलिस की कार्यशैली लापरवाह मिली। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सबसे बड़े पुलिस स्टेशन के दायरे में लगातार लापरवाही की घटनाएं सामने आने के बाद स्थानीय अधिकारियों कड़ी कार्रवाई का अंदेशा लग रहा था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी