10.34 करोड़ से दादरी की दो सड़कों का होगा नवीनीकरण, बढ़ेगी चौड़ाई, मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी विधानसभा क्षेत्र की दो खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण जल्द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:53 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:53 AM (IST)
10.34 करोड़ से दादरी की दो सड़कों का होगा नवीनीकरण, बढ़ेगी चौड़ाई, मिलेगी राहत
10.34 करोड़ से दादरी की दो सड़कों का होगा नवीनीकरण, बढ़ेगी चौड़ाई, मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी विधानसभा क्षेत्र की दो खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण जल्द किया जाएगा। प्रदेश सरकार 10 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से इन सड़कों का नवीनीकरण करवाएगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से चरखी दादरी से घिकाड़ा, साहुवास, फतेहगढ़ होते हुए मधमाधवी रोड तथा अटेला से डोहका हरिया डूडीवाला सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। विभाग द्वारा इन सड़कों के नवीनीकरण के साथ-साथ चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। नवीनीकरण से दर्जनों गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हाउसिग बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, जजपा दादरी हलकाध्यक्ष राजेश समसपुर ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा विभिन्न सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी। लोगों की जायज मांग को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने रखा गया तो उन्होंने समस्त दादरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट मांगी। उप मुख्यमंत्री के आदेश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा हलके की विभिन्न खस्ताहाल सड़कों का एस्टीमेट तैयार करवा कर राज्य मुख्यालय भेजा गया। जिसको सरकार द्वारा तुरंत स्वीकृति देते हुए आवश्यक धनराशि जारी की गई है। इन सड़क मार्गों का होगा नवीनीकरण

लोक निर्माण विभाग द्वारा दादरी विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों के नवीनीकरण का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। वहीं कुछ अन्य प्रमुख मार्गों का एस्टीमेट तैयार करवाकर राज्य मुख्यालय भेजा गया है। जिनको जल्द ही वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। राजदीप फौगाट ने बताया कि इन सड़क मार्गों में बिरहीं से पांडवान, हिडोल से सांवड़ होते हुए धारेड़ू सड़क मार्ग, गांव जयश्री संपर्क मार्ग, गांव भागेश्वरी से झींझर रोड, नीमली गांव से शिव मंदिर तक की सड़क, मालकोष गांव से शहीद स्मारक तक की सड़क शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी