गांव मोरवाला बस अड्डे से दो उद्घोषित आरोपित गिरफ्तार

दादरी जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट एवं पीओ स्टाफ टीम ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:51 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:51 AM (IST)
गांव मोरवाला बस अड्डे से दो उद्घोषित आरोपित गिरफ्तार
गांव मोरवाला बस अड्डे से दो उद्घोषित आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट एवं पीओ स्टाफ टीम ने गांव मोरवाला के बस अड्डे से दो उद्घोषित आरोपितों को काबू किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा सभी चौकी प्रभारियों, थाना प्रबंधकों, सीआइए स्टाफ, एंटी व्हीकल थेफ्ट एवं पीओ स्टाफ, डिटेक्टिव टीम को उद्घोषित आरोपितों, जमानत से भागे हुए आरोपितों, अति वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हुए हैं।

एसपी विनोद कुमार के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट एवं पीओ स्टाफ में तैनात प्रधान सिपाही ने गांव मोरवाला के बस अड्डे पर दबिश देकर दो उद्घोषित आरोपितों को काबू किया है। आरोपितों की पहचान फिरोजपुर झिरका के गांव कोलगांव निवासी रफीक व वाजिद के रुप में हुई है। दोनों आरोपितों को वर्ष 2014 में चोरी के एक मामले में न्यायालय द्वारा उद्घोषित आरोपित घोषित किया गया था। दादरी सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी