अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, बुजुर्ग व दोहते की मौत

संवाद सहयोगी बाढड़ा उपमंडल में बाढड़ा-झोझूकलां मुख्य मार्ग पर गांव जेवली के समीप शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 07:53 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 07:53 AM (IST)
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, बुजुर्ग व दोहते की मौत
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, बुजुर्ग व दोहते की मौत

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : उपमंडल में बाढड़ा-झोझूकलां मुख्य मार्ग पर गांव जेवली के समीप शुक्रवार शाम को एक स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग व उसके दोहते की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दादरी जिले के गांव जीतपुरा निवासी करीब 26 वर्षीय सुनील के दो चचेरे भाइयों की वीरवार को शादी थी। रस्मों के अनुसार शुक्रवार को वे पगफेर के लिए दो गाड़ियों में सवार होकर झज्जर जिले के गांव गोधड़ी में जा रहे थे। इस दौरान सुनील को अपने नाना करीब 71 वर्षीय छंगाराम को गांव कलाली में छोड़ना था। जिस पर एक स्विफ्ट कार में सुनील, उसके नाना छंगाराम व अन्य स्वजन सवार हो गए। शुक्रवार शाम को जब वे बाढड़ा से झोझू कलां रोड पर गांव जेवली के समीप पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई तथा कार सवार लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें संभाला तथा कार से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए। इस दौरान चिकित्सकों ने गांव कलाली निवासी छंगाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं गांव जीतपुरा निवासी सुनील के स्वजन उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां पर सुनील ने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पाकर बाढड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाढड़ा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मातम में बदली खुशियां

एक दिन पहले तक जिस परिवार में दो भाइयों की शादी को लेकर खुशियों का माहौल बना हुआ था। वहीं शादी के अगले ही दिन दुल्हे के चचेरे भाई व उसके नाना की मौत से शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई। हादसे की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्वजन भी दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचने लगे थे।

chat bot
आपका साथी