जिले को मिली दो अत्याधुनिक एंबुलेंस, गंभीर मरीजों को होगा फायदा, लगे है सीसीटीवी कैमरे

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिला प्रशासन को दो अत्याधुनिक एंबुलेंस मिल गई हैं। जिला रेडक्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:37 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:37 AM (IST)
जिले को मिली दो अत्याधुनिक एंबुलेंस, गंभीर मरीजों को होगा फायदा, लगे है सीसीटीवी कैमरे
जिले को मिली दो अत्याधुनिक एंबुलेंस, गंभीर मरीजों को होगा फायदा, लगे है सीसीटीवी कैमरे

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिला प्रशासन को दो अत्याधुनिक एंबुलेंस मिल गई हैं। जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर इन एंबुलेंस को उपलब्ध करवाया गया है। एंबुलेंस में तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर जल्द ही इन्हें लोगों की सेवा के लिए अस्पताल को सौंप दिया जाएगा। उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने मंगलवार को दोनों एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं और उपकरणों को देखा और एंबुलेंस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दादरी जिले को मंगलवार को मिली ये दोनों एंबुलेंस अत्याधुनिक तकनीक के आधार पर तैयार की गई हैं और इनमें गंभीर मरीज को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर बड़ी आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। एंबुलेंस में लगे उपकरणों की सहायता से रास्ते में भी मरीज का इलाज किया जा सकता है और मरीज की हालत पर बेहतर तरीके से नजर रखी जा सकती है। रेडक्रास ने खरीदी एंबुलेंस

इन एंबुलेंस को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से 85 लाख रुपये में खरीदा गया है। ऐसी एंबुलेंस केवल बड़े-बड़े अस्पतालों के पास ही उपलब्ध होती हैं। ये पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और इनमें अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगा हुआ है। इन एंबुलेंस में इन्वर्टर, जीपीएस, रोड मैप, फिगर प्रिट स्केनर, वेंटीलेटर और आपातकालीन किट की व्यवस्था भी है। खास बात ये है कि एंबुलेंस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिनके माध्यम से यातायात के दौरान मरीज को मानिटर किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी