दो माह बीते 201 टोकन काटे बाजरे की खरीद तक नहीं, किसानों की नारेबाजी

संवाद सूत्र ढिगावा मंडी नई अनाज मंडी ढिगावा जाटान में शुक्रवार को कई दिनों से बाजरा क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:54 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:54 AM (IST)
दो माह बीते 201 टोकन काटे बाजरे की खरीद तक नहीं, किसानों की नारेबाजी
दो माह बीते 201 टोकन काटे बाजरे की खरीद तक नहीं, किसानों की नारेबाजी

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : नई अनाज मंडी ढिगावा जाटान में शुक्रवार को कई दिनों से बाजरा की सरकारी खरीद बंद होने के चलते किसानों ने नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। बाजरा खरीद एजेंसी की ओर से 201 किसानों के टोकन काटे जाने के बाद भी एजेंसी द्वारा खरीद नहीं करने से आढ़ती और किसान परेशान हैं। शुक्रवार को किसानों और आढ़तियों का सब्र का बांध टूट गया। भड़़के आढ़तियों व किसानों ने ढिगावा जाटान की नई अनाज मंडी के मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर में बवाल काटा। रोष प्रदर्शन किया और किसानों ने कहा कल तक समाधान नहीं हुआ तो किसान बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान किसान संगठन भी उनके समर्थन में उतरे।

भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद किसानों के बीच पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की किसानों ने डीसी भिवानी से मिलने की बात भी कही। राजेंद्र कुमार की अगवाई में आढ़ती व किसानों ने रोष बैठक करते हुए अनाजमंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने काफी देर तक बवाल काटा और प्रशासन के साथ-साथ मंडी अधिकारियों पर आरोप लगाए। अनाज व्यापारी मातुराम शर्मा ने बताया कि 16 नवम्बर से बाजरे की सरकारी खरीद बंद है, लेकिन इस दौरान 201 किसानों का करीब 5800 क्विटल बाजरे के टोकन कटने के बाद भी खरीद एजेंसियों द्वारा उनकी खरीद नहीं की गई। किसानों की बाजरे की फसल बाहर खुल्ले में पड़ी हुई है, जिसको लेकर कई बार अधिकारियों से मिल चुके लेकिन समस्या को कोई हल नहीं हुआ। जिसको लेकर आढ़तियों व किसानों ने मार्केट कमेटी के सामने बवाल काटा और गेट पर प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष-प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान सुरेंद्र, रणसिंह, विजेंद्र, सोमबीर, दरिया सिंह, रामकिशन, संदीप, सत्यवीर, इंदजीत सिंह, दलीप, सुरेश कुमार, धर्मवीर, बसंत कुमार, अनिल कुमार, आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी