लाटरी के नाम पर दो लाख ठगे, फर्जीवाड़े के बाद हुए गायब

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: ¨सघान पाना दादरी निवासी एक व्यक्ति से लाटरी लगने के नाम पर दो ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:20 AM (IST)
लाटरी के नाम पर दो लाख ठगे, फर्जीवाड़े के बाद हुए गायब
लाटरी के नाम पर दो लाख ठगे, फर्जीवाड़े के बाद हुए गायब

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: ¨सघान पाना दादरी निवासी एक व्यक्ति से लाटरी लगने के नाम पर दो लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। ¨सघान पाना दादरी निवासी रामलाल पुत्र श्यामलाल ने बताया कि वह अपनी बाइक से रोहतक चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक और एक व्यक्ति ने उससे रास्ता पूछा। पैदल एक व्यक्ति भी रास्ता पूछने आया। बातचीत के दौरान उन्होंने खुद को लाटरी लगवाने वाला बताया, और मुफ्त में लॉटरी लगाने की बात कही। मुफ्त में लॉटरी की बात पर उसने हामी भर दी। जिसके बाद आरोपितों ने उसकी चार लाख की लॉटरी लगने की बात कही। लॉटरी की धनराशि देने के लिए आरोपितों ने उससे दो लाख रुपये की मांग की। जबकि बाद में छह लाख रुपये का चेक देने का आश्वासन दिया। बताया कि आरोपितों के कहने पर उसने दो लाख रुपये उधार लेकर आरोपितों को दे दिए। दो लाख रुपये लेने के बाद तीनों आरोपित मौके से गायब हो गए। जबकि तीनों आरोपितों ने अपना नाम व पता भी उसको गलत बताया। पीड़ित रामलाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लाटरियों के नाम पर पहले भी धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े के कुछ मामले उजागर होते रहे है। आमतौर पर यह देखने में आया है कि फर्जीवाड़े में शामिल चालक लोग ऐसे लोगों को शिकार बनाते है जिन्हें इस बारे में अधिक जानकारियां नहीं होती ।

chat bot
आपका साथी