सेवा बहाली की मांग को लेकर टयूबवेल आपरेटर्स ने शुरू किया बेमियादी धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा हटाए गए ग्रामीण पार्ट टाइम टयूबवेल आपरेटर्स ने बुधवार को ढिगावा मंडी रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता पार्टटाइम कर्मचारी यूनियन हलकाध्यक्ष राजबीर शर्मा ने की।

By Edited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:16 PM (IST)
सेवा बहाली की मांग को लेकर टयूबवेल आपरेटर्स ने शुरू किया बेमियादी धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा हटाए गए ग्रामीण पार्ट टाइम टयूबवेल आपरेटर्स ने बुधवार को ढिगावा मंडी रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता पार्टटाइम कर्मचारी यूनियन हलकाध्यक्ष राजबीर शर्मा ने की। धरने को संबोधित करते हुए समाजसेवी उमेद पातुवास ने कहा कि प्रदेश सरकार आज सभी वर्गो की भलाई के लिए नहीं बल्कि चंद अफसरों के इशारे पर काम कर रही है जो कर्मचारी, व्यापारी, किसान, नौजवान विरोधी फैसले लागू कर आमजन को परेशान कर रही हैं। क्षेत्र की जनता इन कर्मियों के साथ उपेक्षा नहीं होने देगी। प्रेरक एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं के हितों से लगातार खिलवाड़ कर रही है। संस्थानों को निजी कंपनियों के पास गिरवी रखा जा रहा है। विपक्ष में रहते हुए ठेकेदारी व बिचौलियापन खत्म करने का झूठा वायदा कर सत्ता में आई भाजपा सभी विभागों में कंपनियों व राजनीतिक हस्तक्षेप को बढ़ावा देकर योग्य युवकों को घर बैठाने का काम कर रही है। सरकार प्रतिदिन घरेलू वस्तुओं के भावों में वृद्धि कर रही है। पिछले 15 सालों से क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था संभाल रहे युवाओं को बिना कारण रोजगार से हटाना सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है। विभाग में अनुबंधित कर्मी मात्र चार हजार के मानदेय पर अपनी आजीविका चला रहे हैं। लेकिन विभाग अब राजनीतिक दबाव में 155 में से 66 कर्मियों को निकाल रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्र¨वद्र भांडवा, कांग्रेस नेता सरपंच सुरेश धनासरी, विनोद मांढी, गुणपाल दगड़ौली, जगबीर चंदेनी, सुमित कादयान, महाबीर हड़ौदी, सचिव संजय रामबास, जितेंद्र दगड़ौली, कृष्ण बिलावल, देवेंद्र पिचोपा, आशीष चांदवास, विनोद धनासरी, अमरजीत कादमा, राम¨सह ऊण इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी