पिता की पुण्य तिथि पर त्रिवेणी लगा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

बनवारी लाल जिन्दल सूई वाला कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डा. जोगेन्द्र कुमार ने अपने पिता की सातवीं पुण्य तिथि पर त्रिवेणी लगाकर अपनी तीसरी पुस्तक का विमोचन अपनी मां से करवाया। डा. जोगेन्द्र कुमार एक कवि लेखक होने के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमी भी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:00 AM (IST)
पिता की पुण्य तिथि पर त्रिवेणी लगा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
पिता की पुण्य तिथि पर त्रिवेणी लगा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

संवाद सहयोगी, तोशाम : तोशाम स्थित बनवारी लाल जिन्दल सूई वाला कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डा. जोगेन्द्र कुमार ने अपने पिता की सातवीं पुण्य तिथि पर त्रिवेणी लगाकर अपनी तीसरी पुस्तक का विमोचन अपनी मां से करवाया। डा. जोगेन्द्र कुमार एक कवि, लेखक होने के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमी भी हैं। इनकी पुस्तकों में जहां नीतिपूरक सूक्तियों का वर्णन है वहीं इनका प्रकृति प्रेम भी स्पष्ट तौर पर झलकता है। इन्होंने अलग-अलग स्थानों में दर्जन से अधिक त्रिवेणी व अन्य पेड़ गांव के जोहड़, चौराहे, पार्क, मन्दिर आदि अनेक स्थानों पर लगा रखे हैं जिनकी नियमित रूप से देखभाल करते हैं। डॉ. जोगेन्द्र की ये तीसरी पुस्तक है बर्बरीकम। इससे पहले दो काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं लेकिन ये बर्बरीकम नामक नाटक महाभारतीय इतिवृत्त पर आधारित पांच अंकों में विभाजित बहुत ही सुन्दर सरल शैली में लिखा गया है। घटोत्कच पुत्र बर्बरीक के जन्म से लेकर मोक्ष प्राप्ति तक का सारा वृत्तान्त इसमें निहित है। इनकी अनेक रचनाएं विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं एवं कई पुस्तकों में भी प्रकाशित हो चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी