कृषि कानूनों, बढ़ती महंगाई के विरोध में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, ग्रामीणों को न्योता दिया

तीन कृषि कानूनों मजदूरों पर थोपे चार कोड बिल बढ़ती महंगाई लचर कानून व्यवस्था केंद्र व प्रदेश सरकार की मनमानी नीतियों को लागू करने की जिद इत्यादि को लेकर तीन अगस्त को किसान तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:20 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:20 AM (IST)
कृषि कानूनों, बढ़ती महंगाई के विरोध में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, ग्रामीणों को न्योता दिया
कृषि कानूनों, बढ़ती महंगाई के विरोध में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, ग्रामीणों को न्योता दिया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : तीन कृषि कानूनों, मजदूरों पर थोपे चार कोड बिल, बढ़ती महंगाई, लचर कानून व्यवस्था, केंद्र व प्रदेश सरकार की मनमानी नीतियों को लागू करने की जिद इत्यादि को लेकर तीन अगस्त को किसान तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह बात गांव ढाणी फौगाट में ग्रामीणों को यात्रा का न्योता देते हुए यात्रा के मुख्य संयोजक राकेश मोरवाल ने कही। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, आम नागरिक की दैनिक जरूरतों का सामान उसकी पहुंच से बाहर हो रहा है, दिनों दिन महंगाई बढ़ रही है, लचर कानून व्यवस्था के कारण असुरक्षा के चलते आम नागरिकों का घर से भी निकलना मुश्किल हो गया है, उससे सभी में रोष है। सरसों के तेल का दाम भी 200 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गया है। रसोई गैस सब्सिडी खत्म होने की कगार पर है। इन्ही मुद्दों के विरोध में यह यात्रा निकाली जाएगी। राकेश मोरवाल ने बताया कि तीन अगस्त को यह यात्रा प्रात: 10 बजे गांव ढाणी फौगाट से रवाना होगी। विभिन्न खापों, सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राकेश मोरवाल की अगुवाई में यह यात्रा क्षेत्र के विभिन्न गांवों ढाणी टीकान, खेड़ी सनवाल, पातुवास, महराणा, गोठड़ा, सतोपुरा, मकड़ाना, मकडानी, बलकरा, मोड़ी, रामनगर होते हुए दादरी के रोज गार्डन में समापन किया जाएगा। इस दौरान उमेद सिंह, सुरेश, देवी चंद, हरी सिंह, कप्तान, शीशपाल, दिनेश, सुनील इंदौरा, मामन, राजेंद्र रंगा, जितेंद्र रंगा, राजेश, ओमबीर, संजय इंदौरा, धन सिंह, जयभगवान इंदौरा, रविद्र डाबरा इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी