शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर भाजपाइयों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उनकी तस्वीर पर भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित किए। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेता रितिक वधवा पार्षद मुकेश रहेजा एवं धार्मिक सामाजिक संगठन के संयोजक विनोद अत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह के सिद्धांत आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:44 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:44 AM (IST)
शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर भाजपाइयों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर भाजपाइयों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

जागरण संवाददाता, भिवानी : शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उनकी तस्वीर पर भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित किए। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेता रितिक वधवा, पार्षद मुकेश रहेजा एवं धार्मिक सामाजिक संगठन के संयोजक विनोद अत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह के सिद्धांत आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह जब मात्र 12 वर्ष के थे तो जालियांवाला बाग हत्याकांड ने उनको बहुत आहत किया था। उनका बचपन ऐसे दौर से गुजरा जहां हर दिन अवाम की चीख-पुकार सुनाई देती थी। शोषण को सहना काफी कष्टदायी था। ऐसे समय में भगत सिंह ने समतामूलक समाज के लिए, शोषण और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की। वे सिर्फ वीर नहीं वरन क्रांतिकारी विचारक थे। वे युवा वर्ग को हमेशा प्रेरित करते रहे। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सूबेदार सुभाष जांगड़ा सूर्यकांत भारद्वाज कैप्टन हरिपाल सतबीर भारद्वाज रमेश ढाणीमाहू मनीष, तेज सिंह, चेतन, डा. योगेश, सुनील कुमार, संदीप कोकचा, नीरज, कमल कुमार, मुकेश कुमार, राजन, जोगेंद्र कुमार, हेमंत, धीरज, विनोद कुमार, आनंद कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी