श्रद्धांजलि कार्यक्रम : महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर के रूप में प्राणों की आहुति देने वाले इंस्पेक्टर जसबीर को किया याद

जागरण संवाददाता चरखी दादरी कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर के रूप में अपने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:01 PM (IST)
श्रद्धांजलि कार्यक्रम : महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर के रूप में प्राणों की आहुति देने वाले इंस्पेक्टर जसबीर को किया याद
श्रद्धांजलि कार्यक्रम : महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर के रूप में प्राणों की आहुति देने वाले इंस्पेक्टर जसबीर को किया याद

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले गांव चरखी निवासी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार शुक्रवार को गांव चरखी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दादरी पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी जोगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले निरीक्षक जसबीर सिंह, जिला नारनौल को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। दिवंगत जसवीर सिंह के स्वजनों में उनकी माता शमा कौर, भाई सोम चरखी, राकेश चरखी, पुत्री दीपिका, पुत्र संदेश को शाल ओढ़ा कर, स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों, दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर के स्वजन व ग्रामीणों द्वारा उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने दिवंगत जसवीर सिंह के जीवन, उनकी कर्तव्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी को सभी के सामने रखा। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना ने अपना भयावह रूप धारण किया हुआ था तो ऐसे समय में भी जसवीर सिंह ने जरा भी भय नहीं माना और पुलिस विभाग में उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। गत 13 मई को कोरोना से लड़ते हुए जसवीर जिदगी की जंग हार गया, लेकिन हम सभी को संदेश दिया कि अपने कर्तव्य के लिए अगर जान की बाजी लगानी पड़े तो राष्ट्र रक्षा के आगे कुछ नहीं है। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व सरपंच भूपेंद्र, विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या गिरिजा सहित अन्य मौजिज लोगों ने जसवीर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र व मातृभूमि तथा मानवता से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं है। इनकी रक्षा करने के लिए आवश्यकता पड़ने पर बड़े से बड़ा बलिदान भी तुच्छ है। इस मौके पर निरीक्षक दलबीर सिंह, पीएसआइ जितेंद्र, मास्टर ताराचंद, सत्यपाल, जसवीर के ताऊ महावीर सिंह, मांगे राम, दिलबाग सिंह, भूप, महीपाल, रामनिवास, बलजीत, रोहताश, सुरेश पहलवान, राजेश इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी