10 साल पुराने डीजल, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर यातायात पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

जागरण संवाददाता चरखी दादरी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी की ओर से दिए गए निर्देशानु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:47 PM (IST)
10 साल पुराने डीजल, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर यातायात पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
10 साल पुराने डीजल, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर यातायात पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, एनजीटी की ओर से दिए गए निर्देशानुसार दादरी यातायात पुलिस ने जिले में 10 साल पुराने डीजल वाहन तथा 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दादरी यातायात पुलिस में तैनात एएसआइ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को सड़कों पर दौड़ रही 15 साल पुरानी नौ बाइक तथा 10 साल पुराने एक पिकअप डाला वाहन को जब्त किया है। बता दें कि एनजीटी ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, एनसीआर में डीजल के 10 साल पुराने तथा पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहनों के चलाने पर पाबंदी लगाई हुई है। निर्धारित समयावधि पूरी कर चुके पुराने वाहनों के संचालन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। दादरी जिला भी एनसीआर के अंतर्गत आता है। ऐसे में दादरी जिले में भी एनजीटी व सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन व 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं है। कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों को पुराने वाहन सड़कों पर न लाने की अपील की थी। भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई : कृष्ण

एएसआइ कृष्ण कुमार ने कहा कि बार-बार जागरूक करने के बावजूद कई चालक पुराने वाहनों को सड़कों पर दौड़ा कर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। इसी के चलते अब पुलिस ने इन पुराने वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी