उपायुक्त से मिले व्यापारी, सीवरेज, पेयजल संबंधी समस्याओं से कराया अवगत

जागरण संवाददाता चरखी दादरी सीवरेज अव्यवस्था व पेयजल संबंधी समस्याओं को लेकर शहर के नागि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 09:13 PM (IST)
उपायुक्त से मिले व्यापारी, सीवरेज, पेयजल संबंधी समस्याओं से कराया अवगत
उपायुक्त से मिले व्यापारी, सीवरेज, पेयजल संबंधी समस्याओं से कराया अवगत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सीवरेज अव्यवस्था व पेयजल संबंधी समस्याओं को लेकर शहर के नागरिकों ने मंगलवार को दादरी जिला उपायुक्त प्रदीप गोदारा से मुलाकात की। जननायक जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंडित मनफूल सिंह रावलधिया, नगर व्यापार मंडल प्रधान रविद्र गुप्ता की अगुआई में मौजिज व्यक्तियों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दादरी शहर में ये समस्याएं कई सालों से हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये छोटी समस्याएं नहीं हैं। इससे बढ़ रही परेशानियों से त्रस्त लोगों द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का घेराव तक किया जा चुका है। इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अब लोग आंदोलन करने का मन बना रहे हैं। जिला उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की शिकायतें सुनकर मौके पर ही जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को अपने कार्यालय में बुलाया और जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी