प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पर कार्यशाला में महिलाओं को समझाया

संवाद सहयोगी तोशाम महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वीरवार को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 08:23 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 08:23 AM (IST)
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पर कार्यशाला में महिलाओं को समझाया
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पर कार्यशाला में महिलाओं को समझाया

संवाद सहयोगी, तोशाम : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वीरवार को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत खंड के गांव ईशरवाल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभाग की बाल विकास परियोजना अधिकारी स्नेह लता ने उपस्थित महिलाओं को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारी स्नेह लता ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को तीन माह के अंदर निकटवर्ती आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5000 रुपये की राशि प्रत्येक महिला को दी जाती है। प्रथम किस्त रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत 1000 रुपये, दूसरी किस्त 180 दिन के पश्चात 2000 रुपये स्वास्थ्य जांच करवाने के पश्चात प्रदान की जाती है उन्होंने बताया कि योजना के तहत तीसरी किस्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण व टीकाकरण का प्रथम चक्र पूर्ण होने के उपरांत 2000 रुपये दी जाती है। इस अवसर पर गांव ईशरवाल, रोढा, बुशान, देवावास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नव विवाहित महिलाएं तथा गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी। कार्यशाला में गांव ईशरवाल की सरपंच मीना देवी व सर्कल सुपरवाइजर मनोज सांगवान भी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी