किसान बाग एवं हाइब्रिड सब्जी लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारें : डा. हीरालाल

संवाद सहयोगी तोशाम राज्य सरकार द्वारा किसानों को परंपरागत फसलों के साथ-साथ बागवानी एवं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:50 AM (IST)
किसान बाग एवं हाइब्रिड सब्जी लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारें : डा. हीरालाल
किसान बाग एवं हाइब्रिड सब्जी लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारें : डा. हीरालाल

संवाद सहयोगी, तोशाम : राज्य सरकार द्वारा किसानों को परंपरागत फसलों के साथ-साथ बागवानी एवं सब्जी लगाने पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। किसान खेतों में बाग एवं हाइब्रिड सब्जी लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को और अधिक सुदृढ़ कर सकते हैं। जिला बागवानी अधिकारी डा. हीरालाल ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा जो किसान अपने खेत में हाइब्रिड सब्जी लगाता है। विभाग द्वारा प्रति एकड़ आठ हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एक किसान को दो एकड़ तक हाइब्रिड सब्जी लगाने पर16 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाइब्रिड सब्जियों में किसान टमाटर, प्याज, मिर्च तथा गोभी लगा सकते हैं। उन्होंने बताया की किसानों को परंपरागत फसलों के साथ-साथ बागवानी फसलों की भी काश्त करनी चाहिए। बागवानी करने पर किसानों को अनुदान का लाभ दिया जा रहा है किन्नू,मौसमी, माल्टा, नींबू वर्गीय पौधों का नया बाग लगाने पर 8 हजार रुपए प्रति एकड़ का अनुदान तीन किस्तों में संबंधित किसान को दिया जाता है। प्रथम किस्त 4800 रुपए तथा दूसरी व तीसरी किस्त 1600-1600 रुपए की प्रदान की जाती है। इसी प्रकार अमरूद का बाग लगाने 7666 रुपए का अनुदान दिया जाता है। यह अनुदान संबंधित किसानों को तीन किस्तों में प्रथम किस्त 4600 रुपए द्वितीय व तृतीय किस्त 1533-1533 रुपए की प्रदान की जाती है। बेरी का बाग लगाने पर 4533 रुपए का अनुदान दिया जाता है। अनुदान की राशि संबंधित किसान को दो किस्तों में मुहैया करवाई जाती है। जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि अनार का बाग लगाने वाले किसानों को 8480 रूपए प्रति एकड़ का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अनुदान की राशि संबंधित किसान को दो किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है। प्रथम किस्त 6360 रुपये तथा दूसरी किस्त 2120 रुपये की दी जाती है। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा दिए जा रहे अनुदान का लाभ संबंधित किसान अधिकतम 10 एकड़ तक की बागवानी करके उठा सकता है।

chat bot
आपका साथी